Aug 7, 2023

‘चंपारण मटन’फेम फलक खान हैं बेहद स्टाइलिश, हर लुक में ढाती हैं कहर

रितु राज

फलक खान

फलक खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। वो अपनी फिल्म चंपारण मटन' को लेकर लाइमलाइट में हैं।

Credit: Instagram

लीड रोल

इस फिल्म में फलक लीड रोल प्ले कर रही हैं।

Credit: Instagram

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट

फिल्म ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड-2023 के सेमीफाइनल राउंड में पहुंची है।

Credit: Instagram

इंजीनियर हैं फलक

फलक खान MIT मुजफ्फरपुर की इंजीनियरिंग की छात्रा रही हैं।

Credit: Instagram

मुंबई से की MBA की पढ़ाई

MIT से पढ़ाई पूरी कर मुंबई से MBA की पढ़ाई की।

Credit: Instagram

छोटी-मोटी फिल्मों में काम

इसके बाद मुंबई में रहते हुए डायरेक्टरिंग, प्रोडक्शन, एडिटिंग का कोर्स किया और FK फिल्म प्रोडक्शन के जरिए छोटी-मोटी फिल्मों का कार्य शुरू किया।

Credit: Instagram

फैशन सेंस

जितनी दमदार फलक की एक्टिंग है उतना ही स्टाइलिश उनका फैशन सेंस है।

Credit: Instagram

ब्लैक सूट

ब्लैक फ्लोरल सूट में फलक का स्टाइल देखते ही बन रहा है। जुल्फें लहराती एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही हैं।

Credit: Instagram

ग्रीन सूट

ग्रीन सूट में भी फलक बेहद हसीन लग रही हैं। सनग्लास लगाकर उन्होंने इस लुक को स्टाइलअप किया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है PM मोदी की पसंदीदा मिठाई, देखें गुजरात की और कौन सी मिठाइयां हैं प्रसिद्ध

ऐसी और स्टोरीज देखें