Apr 27, 2023

BY: अवनि बागरोला

वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट है कियारा-अथिया के ये Bridal Poses, देखे एस्थेटिक फोटो आईडियाज

पिया संग डांस

शादी के एलबम के लिए शानदार कपल पोज़ क्रिएट करना चाहते हैं। तो कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रॉयल वेडिंग जैसा ये डांस करता पोज़ एकदम बेस्ट रहेगा। दुल्हन पिया संग ऐसे ठुमके लगाते हुए फोटोज के लिए पोज़ कर सकती हैं।

Credit: Instagram

घूंघट की आड़ में

एस्थेटिक और क्लासी वेडिंग फोटोज के लिए ब्राइड्स सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर आकृति राणा जैसी ये घूंघट वाली पोज़ मार सकती हैं। इस पोज़ में आपकी ब्राइडल आउटफिट भी खूब खिलेगी।

Credit: Instagram

बॉस ब्राइड

दलजीत कौर जैसे ही आप भी ब्राइडल फोटोशूट के लिए बॉस लेडी वाला पोज़ दे सकती हैं। काफी स्टाइलिश और क्लासी लगेगा, साथ ही आपकी दुल्हन वाला निखार तस्वीरों में और उभर कर आएगा।

Credit: Instagram

पति का हाथ थामे

शादी में ब्राइड्स हार्दिक और नताशा जैसा ये एलिगेंट पोज़ रिक्रिएट कर सकते हैं। पति का हाथ थामे गर्ल्स यू हैप्पी ब्राइड वाला लुक दे सकती हैं।

Credit: Instagram

वॉकिंग पोज़

नई जिंदगी की ओर कदम बढ़ाते हुए, ब्राइड शिवालिका ओबरॉई जैसा वॉकिंग पोज़ दे सकती हैं।

Credit: Instagram

ट्वर्ल पोज़

अलाना पांडे जैसा ये हल्के ट्वर्ल वाला पोज़ काफी एलिगेंट लुक दे रहा है, ब्राइड्स के लिए ये बेस्ट पोज़ हो सकता है।

Credit: Instagram

ब्राइडल ठुमका

खुलकर अपनी शादी एन्जॉय करती ब्राइड्स बहुत ही प्यारी लगती हैं। आप भी शादी के एलबल की तस्वीरों के लिए चिंत्राशी जैसी डांस करता पोज़ दे सकती हैं।

Credit: Instagram

चहकती ब्राइड

दीया मिर्जा जैसा ये चहकता, खुशी से भागता झुमता पोज़ काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।

Credit: Instagram

सीटिंग पोज़

क्लासिक ब्राइडल लुक के लिए आलिया भट्ट का ये सिंपल सीटिंग पोज़ वाला फोटा बेस्ट है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लंहगे में कमाल लगती हैं बिग बॉस फेम Priyanka Chahar, गर्ल्स देखें PCC के बेस्ट लहंगा लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें