Feb 11, 2024

बसंत पंचमी पर पहने सेलिब्रिटी से इंस्पायर्ड पीले आउटफिट्स, दिखेंगे बेहद क्लासी और स्टाइलिश

Srishti

येलो कुर्ति-डेनिम जींस

अगर आप बसंत पंचमी के दिन कुछ साधारण सा पहनना चाहती हैं तो काजोल के इस लुक से प्रेरणा ले सकती हैं। अपने किसी येलो कुर्ति को डेनिम जीन्स के साथ पेयर करें और सिल्वर ज्वैलरी कैरी करें।

Credit: instagram

​ईंडो वेस्टर्न ड्रेस​

ईंडो वेस्टर्न लुक आजकल लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद आता है। अनन्या पांडे का ये फ्यूजन लुक इसमें आपकी मदद कर सकता है।

Credit: instagram

सैटिन साड़ी

अगर आप खूबसूरत के साथ-साथ सिंपल भी दिखना चाहती है तो जाह्नवी कपूर के इस लुक से प्रेरणा ले सकती हैं। पतली बॉर्डर वाली येलो सैटिन साड़ी के साथ आप यह लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Credit: instagram

आंवला जूस के फायदे

शरारा लुक

अगर आप कुछ हटके पहनना चाहती हैं तो बसंत पंचमी के दिन येलो कलर का शरारा ट्राई कर सकती हैं। यह आपको नॉर्मल से काफी हटके लुक देगा।

Credit: instagram

अनारकली सूट

अगर शरारा सूट आपको कुछ खास पसंद नहीं आता तो आलिया भट्ट के इस अनारकली लुक में आप बेहद खूबसूरत नजर आने वाली हैँ।

Credit: instagram

ऑफिस के लिए स्पेशल लुक

अगर बसंत पंचमी के दिन आप ऑफिस में बहुत ज्यादा ट्रैडिशनल लुक से बचना चाहती हैं तो दीपिका का यह लुक बेस्ट है। आप इससे मिलता जुलता लुक क्रिएट कर सकती हैं और ऑफिस के हिसाब से यह बेहद सटीक रहेगा।

Credit: instagram

शिफॉन साड़ी

कटरीना कैफ की ये शिफॉन साड़ी सरस्वती पूजा के लिए एकदम परफेक्ट है।

Credit: instagram

क्रॉप टॉप-स्कर्ट

अगर आपको बसंत पंचमी पर कुछ वेस्टर्न पहनना है तो येलो क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट कैरी कर सकती हैं।

Credit: instagram

लहंगा

​अगर आपको लहंगा पहनना पसंद है तो आप मृणाल ठाकुर के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।​

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: ससुराल में अच्छी बहू बनने के लिए हेमा मालिनी ने बेटी को दी थी ये सलाह, फिर क्यों हुआ तलाक

Find out More