Mar 23, 2023
BY: अवनि बागरोलाकाले, घने और शाइनी बालों के लिए श्रद्धा कपूर, हफ्ते में कम से कम दो बार अपने बालों में किसी अच्छे ऑर्गेनिक तेल से मालिश करती हैं।
Credit: Instagram
बालों को मजबूत और घने बनाएं रखने के लिए अनुष्का जैतून, कैस्टर, बादाम और नारियल का तेल मिलाकर ऑइलिंग करती हैं। तेल लगाने के बाद 10 मिनट तक अनुष्का बालों को गर्म पानी के टॉवल से ढक कर रखती हैं।
Credit: Instagram
लंबे काले और घने बालों के लिए दिगांगना नारियल और जैतून के तेल के अलावा देसी घी से मालिश करती हैं। साथ ही वे बालों को हफ्ते में दो बार अच्छे शैम्पू तथा कंडिशनर से धोती हैं।
Credit: Instagram
नेचुरल हेल्दी हेयर्स के लिए अदिति अपने बालों में नियमित रूप से ऑइलिंग करती हैं साथ ही अच्छे नेचुरल सीरम का इस्तेमाल करती हैं। बालों की ग्रोथ के लिए अदिति पोषण से भरी हेयर गम्मीज भी खाती हैं।
Credit: Instagram
मुलायम बालों के लिए कृष्णा गुडहर और रोजमैरी का शैम्पू युज करती हैं। इसी के साथ कृष्णा हमेशा अपने बालों में कंघी करती हैं ताकि बालों में ब्लड सर्कुलेशन होता रहे।
Credit: Instagram
अलाना के नेचुरल स्ट्रेट और लंबे बाल हैं, जिन्हें मेनटेन करने के लिए वे बहुत ही माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं। नेचुरल शाइन के लिए वे घर का बना हेयर मास्क लगाती हैं।
Credit: Instagram
जान्हवी हफ्ते में तीन बार घर के बने तेल से बालों में मसाज करती हैं। साथ ही वे बालों में एवोकैडो, शहद और अंडे का मास्क लगाती हैं।
Credit: Instagram
लहराते बालों के लिए कियारा हफ्ते में एक बार बालों में तेल लगाती हैं और दही अंडे से बना DIY हेयर मास्क भी उनके बालों पर काफी अच्छा असर करता है।
Credit: Instagram
अविका अपने बालों को आयुर्वेदिक शैम्पू से धोती हैं। साथ ही वे तेल भी आयुर्वेद वाला ही युज करती है, जिससे उनके बाल नेचुरली शाइन करते हैं तथा मजबूत रहते हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स