Jun 21, 2023

यहां गाजर मूली के भाव बिकते हैं काजू बादाम, झोली भरकर खरीदते हैं लोग

Aditya Singh

ड्राईफ्रूट्स भला किसे पसंद नहीं होता, लेकिन कीमत सुन लोग खरीदने से डरते हैं।

Credit: Istock

इन दिनों बाजार में काजू की कीमत करीब 800 रुपये प्रति किलो और बादाम 1000 रु प्रति किलो है।

Credit: Istock

लेकिन यहां हम आपको ऐसे शहर के बारे में बताएंगे, जहां गाजर मूली के भाव काजू बिकते हैं।

Credit: Istock

जी हां यह सुन आप चकित हो उठे होंगे।

Credit: Istock

बता दें ये शहर कहीं और नहीं बल्कि झारखंड में मौजूद है।

Credit: Istock

झारखंड के जामताड़ा शहर में हर साल हजारों टन काजू की पैदावार होती है।

Credit: Istock

यहां आदिवासी क्षेत्र के लोग इसकी महत्वता को ना जानते हुए कौड़ियों के भाव इसे बेच देते हैं।

Credit: Istock

यहां आपको काजू मात्र 30 से 40 रुपये किलो मिल जाएगा।

Credit: Istock

वहीं बादाम की कीमत महज 50 रुपये किलो है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आदिपुरुष की शूर्पणखा के आगे जानकी-मंदोदरी भरती हैं पानी, देखें रॉयल साड़ी ब्लाउज स्टाइल

ऐसी और स्टोरीज देखें