सर्दियों में कौन सी सनस्क्रीन लगाएं? जानें ठंड में सनस्क्रीन लगाना क्यों है जरूरी

Srishti

Nov 30, 2024

जरूरी सवाल

गर्मियों में सनस्क्रीन लगाने का मतलब समझ भी आता है। लेकिन क्या सर्दियों में भी सनस्क्रीन लगानी चाहिए?

Credit: canva

Anand Mahindra Quotes

ये है जवाब

अगर आपके दिमाग में भी यही सवाल घूम रहे हैं तो इसका जवाब है हां, सर्दियों में भी सनस्क्रीन लगाना जरूरी है।

Credit: canva

शोभिता धुलिपाला हल्दी फोटोजो

त्वचा को नुकसान

सर्दियों के दौरान सूरज की किरणें आपकी त्वचा पर उतनी गर्म या मजबूत महसूस नहीं होती, मगर इसकी पराबैंगनी (UV) किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है।

Credit: canva

स्किन डैमेज

UVA त्वचा की गहरी परतों को नुकसान पहुंचाता है, जिसके कारण समय से पहले एजिंग होने लगती है और स्किन डैमेज हो जाती है।

Credit: canva

सर्दियों की सनस्क्रीन

सर्दियों में हल्का और नॉन-कॉमेडोजेनिक सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। आप अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार सनस्क्रीन चुन सकते हैं।

Credit: canva

क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन

अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप जेल या लोशन बेस्ड सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। अगर त्वचा रूखी है, तो क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: canva

सनस्क्रीन रूल

सनस्क्रीन लगाने के लिए 2 उंगली सनस्क्रीन रूल को फॉलो करें। आप चेहरे और गर्दन पर आधा चम्मच सनस्क्रीन का उपयोग करें और एक चम्मच बाहों पर लगाएं।

Credit: canva

लगाने का तरीका

धूप में बाहर जाने से लगभग 15 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं और जब बाहर हों तो हर 2-3 घंटे में दोबारा सनस्क्रीन लगाएं।

Credit: canva

पिग्मेंटेशन की समस्या

सनस्क्रीन लगाने से त्वचा की रंगत भी समान होती है और पिग्मेंटेशन की समस्या कम होती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खुले बाल, नागिन सी चाल.. काली साड़ी मे कमाल लगी Rashmika तो फूल वाला ब्लाउज देख फैंस लट्टू

ऐसी और स्टोरीज देखें