Mar 20, 2023

Broad Chest के लिए करें ये वर्कआउट, सीना चौड़ा करने की हैं ये बेस्ट एक्सरसाइज

Aditya Singh

चौड़ी व मजबूत छाती

यदि आप भी चौड़ी व मजबूत छाती के लिए रात दिन कसरत कर रहे हैं, लेकिन मसल्स पर कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा तो यहां हम आपके लिए चेस्ट की सुपरसेट वर्कआउट प्लान लेकर आए हैं।

Credit: Istock

चौड़ी छाती की चाहत होगी पूरी

इससे आप चौड़ी व मजबूत छाती की चाहत पूरी कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे आपको ये एक्सरसाइज 5 हफ्ते तक लगातार करनी है।

Credit: Istock

​ Broad Chest Push Ups

एक्सरसाइज की शुरुआत Broad Chest Push Ups से करें। इसके लिए अपने हांथो को पूरा खोलकर कम से कम 25-25 के तीन सेट पुश-अप लगाएं।

Credit: Istock

चिनअप

इसके बाद चिनअप की मशीन पर आ जाएं। कम से कम 15-15 के तीन सेट चिनअप लगाएं। ध्यान रहे चिनअप चेस्ट के लिए परफेक्ट एक्सराइज है।

Credit: Istock

फ्लैट रॉड और डंबल

अब फ्लैट बेंच पर आ जाएं। अब रॉड पर अपनी क्षमतानुार वजन लगाकर 15-15 के तीन सेट लगाएं और 12-12 के तीन सेट डंबल लगाएं।

Credit: Istock

इनक्लाइंड रॉड और डंबल

इसके बाद इनक्लाइंड बेंच पर जाएं। इस पर आपको फ्लैट की तुलना में कम वजन रखना है। रॉड के बाद इसपर भी 15-15 के तीन सेट डंबल प्रेस लगाएं।

Credit: Istock

बेंच फ्लाई

डंबल के बाद फ्लैट बेंच पर फ्लाई के तीन सेट लगाएं।

Credit: Istock

बटरफ्लाई के तीन सेट

अब बटरफ्लाई के मशीन पर आ जाएं। यहां 15-15 के तीन सेट बटर फ्लाई लगाएं। इसके बाद पुल ओवर के साथ अपनी एक्सरसाइज खत्म करें।

Credit: Istock

बार डिप्स के तीन सेट

आप चाहें तो बार-डिप्स भी लगा सकते हैं। ये आपके चेस्ट को शेप देने के साथ मसल्स को मजबूत बनाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्ट्रेस फ्री रहने के 5 टिप्स, आपको रखेंगे हमेशा खुश

ऐसी और स्टोरीज देखें