Apr 8, 2023

​Broad Chest के लिए करें ये सुपरसेट वर्कआउट, तुरंत दिखेगा रिजल्ट​

Aditya Singh

​बॉडी बिल्डिंग का क्रेज ​

इन दिनों युवाओं में बॉडी बिल्डिंग का क्रेज जमकर देखने को मिल रहा है।

Credit: Istock

ऋतिक रोशन जैसी बॉडी की चाहत

हर किसी की चाहत होती है कि, उसकी ऋतिक रोशन की तरह बाइसेप्स व चेस्ट हो।

Credit: Istock

वर्कआउट और डाइट पर दें ध्यान

लेकिन आपको बता दें ये इतना आसन नहीं है। इसके लिए आपको अपने वर्कआउट और डाइट पर विशेष ध्यान देना होगा।

Credit: Istock

चेस्ट की खास वर्कआउट

यहां हम आपके लिए चेस्ट की कुछ खास वर्कआउट लेकर आए हैं। इस तरह एक्सरसाइज कर आप हफ्तेभर में चेस्ट पंप कर सकते हैं।

Credit: Istock

पुशअप

सबसे पहले पुशअप से अपने वर्कआउट की शुरुआत करें। कम से कम 15-15 तीन सेट पुशअप लगाएं।

Credit: Istock

चिनअप

पुशअप के बाद 15-15 के चार सेट चिनअप लगाएं। ध्यान रहे आपको चिनअप की पोजिशन बिल्कुल सही रखनी है।

Credit: Istock

फ्लैट बेंच

इसके बाद फ्लैट बेंच पर आ जाएं। यहां अपनी क्षमतानुसार वजन लगाकर कम से 15-15 के तीन सेट लगाएं। रॉड के बाद डंबल के तीन सेट लगाएं।

Credit: Istock

इनक्लाइंड बेंच

अब इनक्लाइंड बेंच पर आ जाएं। यहां भी तीन सेट रॉड व डंबल के लगाएं।

Credit: Istock

इनक्लाइंड पर ही प्रेस और फ्लाई

इसके बाद इनक्लाइंड पर ही आपको फ्लाई लगाना है। अब दोबारा फ्लैट बेंच पर आ जाएं और 15-15 के तीन सेट पुल ओवर लगाएं।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सेब और टमाटर के छिलके से करें पानी Purify

ऐसी और स्टोरीज देखें