Dec 11, 2023
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक खुद दो बेटियों के पिता हैं और वो अच्छी तरह से जानते हैं कि एक पिता और पैरेंट के रूप में उनकी क्या जिम्मेदारियां हैं।
Credit: canva
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में ऋषि सुनक से पूछा गया था कि एक पैरेंट होने के नाते वो दूसरों को क्या सलाह देते हैं
Credit: canva
इस सवाल के जवाब में ऋषि ने कहा- हर जेनरेशन के पैरेंट्स के लिए यही सलाह है कि आप खुद के मां-बाप से बनाकर रखें क्योंकि आपको अपने बच्चों की परवरिश में कभी भी उनकी जरूरत पड़ सकती है।
Credit: canva
ऋषि सुनक की इस बात को जानकर आपको भी यह लग रहा होगा कि उन्होंने बिलकुल इंडियन वाली बात की है और काफी हद तक उन्होंने सही भी कहा है।
Credit: canva
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बच्चों को अपने दादा-दादी से बेइंतहा प्यार मिलता है और उनके साथ रहने से बच्चे एक प्यारभरे और खुशहाल माहौल में बड़े होते हैं।
Credit: canva
दादा-दादी के होने से बच्चों को अपने परिवार की संस्कृति और सभ्यता के बारे में जानने का मौका मिलता है।
Credit: canva
ऋषि सुनक ने कहा कि अगर दोनों पेरेंट वर्किंग हैं या आपको अचानक काम से बाहर जाना पड़ रहा है, तो ऐसे में बच्चों के लिए आपके पैरेंट्स से ज्यादा सेफ जगह और कोई हो ही नहीं सकती है।
Credit: canva
एक स्टडी में भी इस बात का दावा किया गया है कि जब दादा-दादी अपने पोते-पोती की परवरिश में शामिल होते हैं, तो बच्चों के स्वस्थ रहने की संभावना बढ़ जाती है।
Credit: canva
ब्रिटेन के पीएम के अनुसार दादा-दादी से बच्चे दृढ़ता, वफादारी, कड़ी मेहनत, धैर्य और बलिदान जैसे गुण सीखते हैं।
Credit: canva
Thanks For Reading!