Srishti
Jan 04, 2025
अगर आप डीप नेक वाली टॉप या ड्रेस पहन रही हैं तो आपको इसके साथ प्लंज ब्रा पहनना चाहिए।
Credit: instagram
अगर आपने हॉल्टर नेक वाला टॉप, ब्लाउज या ड्रेस पहना है तो इसके साथ रेसरबैक ब्रा पहनना चाहिए। इससे ब्रा की स्ट्रिप नहीं दिखती है।
Credit: instagram
ऑफ शोल्डर टॉप के साथ स्ट्रैपलेस ब्रा बेस्ट लगते हैं। क्योंकि इस ब्रा के साथ टॉप को सपोर्ट भी अच्छा मिलता है।
Credit: instagram
ट्यूब टॉप के अंदर स्ट्रैपलेस या ट्यूब ब्रा पहनना चाहिए। इसके अलावा बूब टेप के साथ ही इस टॉप को सपोर्ट दिया जा सकता है।
Credit: instagram
बाल्कोनेट ब्रास्क्वायर नेक टॉप के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इससे फीगर खूबसूरत दिखता है।
Credit: instagram
बैकलेस ड्रेस के साथ स्टिक-ऑन कप्स कैरी करना अच्छा होता है। इस ब्रा को आप आसानी से 6 घंटे से 10 घंटे तक पहन सकते हैं।
Credit: instagram
स्वीटहार्ट नेक वाले टॉप के साथ आप क्रिस-क्रॉस ब्रा पहन सकती हैं।
Credit: instagram
फ्रंट कट वाले ब्लाउज, टॉप या ड्रेस के साथ बूब टेप लगा सकते हैं। ये आपके फ्रंट के साथ कंफर्टेबल भी लगेगा।
Credit: instagram
ऐसे स्पोर्ट्स टी शर्ट के साथ स्पोर्ट्स ब्रा पहनना चाहिए। ये आरामदायक भी होते हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स