Dec 1, 2022

Boman Irani की नेट वर्थ, कितना अमीर है ये वायरस

Medha Chawla

दो दिसंबर को मनाएंगे बर्थडे

बोमन ईरानी दो दिसंबर को अपना बर्थडे मनाएंगे। 63 साल के बोमन ईरानी ने फिल्मों में देर से एंट्री की लेकिन, बेहद कम वक्त में उन्होंने खुद को स्थापित किया।

Credit: instagram

पिता का हो गया था निधन

बोमन ईरानी का बचपन मुश्किलों में बीता है। उनके जन्म से चंद महीने पहले उनके पिता का निधन हो गया था। उनकी मम्मी की चिप्स की दुकान थी।

Credit: instagram

दुकान में बेचे थे चिप्स

मां की तबीयत खराब होने पर बोमन ईरानी ने दुकान में चिप्स तक बेचे थे। वहीं, 1979-80 के बीच उन्होंने होटल में भी काम किया। वह वेटरिंग, रूम सर्विस का काम करते थे।

Credit: instagram

12 मिलियन डॉलर नेटवर्थ

बोमन ईरानी की नेटवर्थ लगभग 12 मिलियन डॉलर यानी 89 करोड़ रुपए है। एक्टिंग के अलावा वह कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी करते हैं।

Credit: instagram

ब्रांड एंडोर्समेंट की फीस

बोमन ईरानी ब्रांड्स के एंडोर्समेंट के लिए एक करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं।

Credit: instagram

तीन से चार करोड़ रुपए करते हैं चार्ज

बोमन ईरानी एक फिल्म के लिए तीन से चार करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उनकी सालाना कमाई 13 करोड़ रुपए है।

Credit: instagram

हर महीने कमाते हैं 70 लाख रुपए

एक्टर बोमन ईरानी हर महीने करीब 70 लाख रुपए तक कमा लेते हैं।

Credit: instagram

फोटोग्राफर और वॉयस ओवर आर्टिस्ट

बोमन ईरानी एक्टर के अलावा फोटोग्राफर और वॉइस आर्टिस्ट भी हैं।

Credit: instagram

इन फिल्मों में आएंगे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो बोमन ईरानी फिल्म ऊंचाई, 83 और जयेशभाई जोरदार में नजर आए थे।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: लहंगे के लिए लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइंस