Dec 2, 2022
By: Medha Chawlaबोमन ईरानी दो दिसंबर को अपना बर्थडे मना रहे हैं। बोमन ईरानी ने 40 साल से अधिक उम्र होने के बाद अपने करियर की शुरुआत की थी।
बोमन ईरानी ने साल 1985 में जेनोबिया ईरानी से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात एक्टर की चिप्स की दुकान में हुई थी।
बोमन ईरानी ने एक फेसबुक पेज में बताया था कि दोनों एक महीने में डेट पर जाने लगे थे। इसके अलावा फोन पर बात करते थे।
बोमन और जेनोबिया की लाइफ में सब अच्छा चल रहा था लेकिन, परीक्षा के कारण बोमन से कहा गया कि जेनोबिया से दूर चले जाएं।
जेनोबिया के पिता ने बोमन से कहा कि उन्हें एक महीने जेनोबिया से बात नहीं करनी चाहिए। उसका ध्यान भटक रहा है।
बोमन के मुताबिक ये भले ही मुश्किल था लेकिन, इससे उनकी भावनाएं और भी मजबूत होने लगी थी।
जेनोबिया के एग्जाम खत्म हुए तो दोनों अपनी पहली डेट पर गए। इस दौरान बोमन ने जेनोबिया को शादी के लिए प्रपोज किया था। जेनोबिया ने तुरंत हां कह दिया था।
बोमन ईरानी ने बताया कि जेनोबिया ने उन्हें पहली एनिवर्सरी में कैमरा गिफ्ट किया था। जेनोबिया ने ये कैमरा ताज होटल में मिली टिप्स से खरीदा था।
बोमन ईरानी के मुताबिक उनकी पत्नी ने उनकी दुकान संभाली और फैमिली की भी देखरेख की। इस कारण वह एक्टर बनने का सपना पूरा कर सके।.
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स