Nov 9, 2022

अगर बनना है Anannya Panday जैसा, तो फॉलो करें उनका ये डाइन प्लान

दीपक पोखरिया

ग्रीन जूस से करती हैं अनन्या दिन की शुरुआत

अनन्या अपने दिन की शुरुआत ग्रीन जूस से करती हैं, जिसमें ढेर सारा अजवाइन का पानी और अन्य हरी सब्जियां शामिल हैं। ग्रीन जूस अनन्या पांडे को तरोताजा महसूस कराता है।

Credit: Instagram

ब्लैक कॉफी बहुत है पसंद

अनन्या पांडे आमलेट खाना पसंद करती हैं और उस पर थोड़ा मक्खन लगाकर टोस्ट करती हैं। अनन्या को ब्लैक कॉफी बहुत पसंद है और वह अपने नाश्ते के साथ एक कप ब्लैक कॉफी जरूर लेती है।

Credit: Instagram

लंच में खाती हैं हेल्दी खाना

अनन्या कम से कम शूटिंग के दौरान लंच में कुछ हेल्दी खाती हैं। लंच में अनन्या के पास चिकन सैंडविच और ताजी हरी सब्जियां होती हैं।

Credit: Instagram

स्नैक्स बहुत है पसंद

अनन्या पांडे को स्नैक्स बहुत पसंद हैं, और वह शाम को एक कप ब्लैक कॉफी के साथ नट्स खाती हैं। अनन्या को दिन में दो कप ब्लैक कॉफी पीनी होती है।

Credit: Instagram

फलों में आम और अंगूर हैं पसंद

अनन्या को फलों में आम और अंगूर जैसे मौसमी फल खाना पसंद है। इसके अलावा वह पूरे दिन नारियल पानी और ढेर सारा पानी पीती हैं।

Credit: Instagram

अनन्या डिनर में खाती हैं हल्का खाना

अनन्या डिनर में हल्का खाना खाती हैं। डिनर में वह सूप के साथ ग्रिल्ड फिश या चिकन खाती हैं। अनन्या को डार्क चॉकलेट बहुत पसंद हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: विदेशी रैंप पर आलिया भट्ट के गंगूबाई लुक की धूम