थुलथुली और मोटी बाजू है तो ट्राई करें ऐसे स्लीव डिजाइन, मिलेगा परफेक्ट स्लिम लुक

Srishti

Sep 24, 2024

बलुन स्लीव डिजाइन

इस तरह की स्‍लीवज ऊपर से बलुन जैसे होते हैं और नीचे से वो स्‍लीव्‍ज फ्लिप हो जाती है और स्‍लीव्‍ज को थर्ड-फोर्थ लेंथ में रखें। इससे आपके हाथ पतले नजर आते हैं और यह आपको खूबसूरत लुक देती हैं।

Credit: instagram

जितिया व्रत की शुभकामनाएं

​क्वर्की रफल्ड स्लीव्स​

क्वर्की और चिक लुक पाने के लिए आपको यह डिजाइन स्टाइल ट्राई करना चाहिए। यह डिजाइन्स बहुत सुंदर लगते हैं और आपके अपीयरेंस को अपलिफ्ट करेगा।

Credit: instagram

महालक्ष्मी की आरती

​थ्री-फोर्थ लेंथ स्‍लीव्‍ज​

अगर आपकी बाज़ू मोटी हैं, तो स्लीव्स की लेंथ 3/4 रखें। इससे ज़्यादा लंबी स्लीव्स होने पर ध्यान कलाई पर जाता है।

Credit: instagram

फ्रील स्लीव डिजाइन

फ्रील या फिर रफल स्लीव डिजाइन आपकी मोटी बाजू को पतला दिखाने का काम करती है। इतना ही नहीं, ये साड़ी या लहंगे के साथ बला सी हसीन लगती है।

Credit: instagram

​हैंगिंग स्लीव्स डिजाइन​

हैंगिंग स्लीव्स देखने में बेहद स्टाइलिश लुक देने में मदद करती है। इस तरह की स्लीव्स में शोल्डर से लेकर पूरी लेंथ तक में लटकन या फिर कट होता है।

Credit: instagram

​डोरी वाले स्लीव्ंस​

स्लीव्स में वैसे तो कई डिजाइन आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप स्लीव्स में डोरी लगवा सकती हैं। इसमें आपको जिग-जैग, कट वर्क, सिंपल डोरी, ए-लाइन में कई डिजाइन की स्लीव्स देखने को मिल जाएंगे।

Credit: instagram

फुल स्लीव डिजाइन

फुल स्लीव डिजाइन मोटी बाजू या थुलथुली बाजू वाली महिलाओं की पहली पसंद है। ये दिखने में भी क्लासी लगती हैं।

Credit: instagram

​लेस वर्क स्लीव्स डिजाइन​

लेस में आपको अनगिनत वैरायटी की स्लीव्स के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। इसमें फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो ब्लैक कलर की लेस को प्लेन ब्लाउज के ऊपर सेट करवा सकती हैं।

Credit: instagram

​कट वर्क स्लीव्स डिजाइन​

कट वर्क में आपको स्क्वायर कट, ओवल कट, जाल डिजाइन जैसे कई पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। कट वर्क के बीच में आप चाहे तो फैंसी लुक पाने के लिए लटकन भी लगवा सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो किनारी लेस से भी स्लीव्स को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिल्कुल नए जैसे चमक उठेंगे काले पड़े चांदी के गहने, बस फॉलो करें ये टिप्स

ऐसी और स्टोरीज देखें