बाजू मोटी है तो ट्राई करें ये ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन, मिलेगा परफेक्ट स्लिम लुक

Srishti

May 5, 2024

​कोल्ड शोल्डर स्लीव्स ब्लाउज​

जिन लड़कियों की बाजू मोटी होती हैं वो कोल्ड शोल्डर स्लीव्स वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इस तरीके की स्लीव्स में बाजू मोटी नजर नहीं आती है। साथ ही आपको ब्लाउज की स्लीव्स को कुछ नया डिजाइन देने का मौका मिल जाता है।

Credit: instagram

Jeans की कहानी

​बैलून स्लीव्स डिजाइन​

मोटी बाजुओं पर बैलून स्लीव्स वाले डिजाइन्स खूब जचते हैं। इस तरीके के ब्लाउज हर तरह की साड़ी और लहंगे के साथ परफेक्ट लगते हैं।

Credit: instagram

Hand Hygiene Importance

बिशप स्लीव्स ब्लाउज

अगर आप बैलून स्लीव्स के ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं, तो आप इसकी जगह आप बिशपा स्लीव्स वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इससे साड़ी लुक और भी अच्छा लगेगा। साथ ही आपकी बाजू मोटी नजर नहीं आएगी।

Credit: instagram

IRCTC Bhutan Package

बेल स्लीव्स ब्लाउज

मोटी बाजू जब ब्लाउज पहनने के बाद अच्छी नहीं लगती तो हमारा मूड खराब हो जाता है। ऐसे में आप बेल स्लीव्स ब्लाउज में क्रिएट करें। इससे आपके हाथ पतले नजर आएंगे।

Credit: instagram

प्रिंटेड फुल स्लीव्स डिजाइन

अगर आपकी बाजू मोटी है और उसे आप पतली दिखाना चाहती हैं तो इस तरह की प्रिंटेड स्लीव्स बनवा सकती हैं। बता दें कि प्रिंट में आप बारीक डिजाइन को ही चुनें।

Credit: instagram

​केप स्टाइल स्लीव्स डिजाइन​

अगर आप ब्लाउज के डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इस तरह से काफ्तान स्टाइल केप को बस्टियर ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: instagram

पफ स्लीव्स डिजाइन

अगर आप 3/4 लेंथ की या हाफ लेंथ की स्लीव्स पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह से पफ स्लीव्स को बनवा सकती हैं। ध्यान रहे कि आप पफ में ज्यादा कलियां न छोड़ें अन्यथा आपकी मोटी बाजू पतली दिखाई देने की जगह और भी ज्यादा फैली हुई नजर आने लगेगी।

Credit: instagram

रफल स्लीव्ज

रफल स्‍लीव्‍ज में बहुत सारे डिजाइन और पैटर्न आपको नजर आ जाएंगे, मगर आपको इस बात का ध्‍यान रखना है कि आपके ब्‍लाउज में रफल डिटेलिंग नीचे की ओर होनी चाहिए न की उपर की ओर। अगर ये उपर की ओर होगी तो आपकी बाजू ज्‍यादा मोटी नजर आएगी।

Credit: instagram

एलबो लेंथ स्लीव्ज

सिंपल एलबो लेंथ स्‍लीव्‍ज से भी अपने बाजुओं के फैट को छुपा सकती हैं आप चाहें तो स्‍लीव्‍ज को सिंपल रख कर ब्‍लाउज के बैक या फिर फ्रंट को डिजाइनर लुक दिया जा सकता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: करीना के लाल को खाने की ये चीज है पसंद, नाम सुनते ही आप भी लगेंगे खाने

ऐसी और स्टोरीज देखें