Jul 9, 2023

नागिन फेम सुरभि के ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइंस, सावन की सुंदर साड़ियों संग खूब जंचेंगे

मेधा चावला

स्टाइलिश ब्लाउज

एकता कपूर की नागिन सीरीज की पॉपुल नागिन सुरभि चंदना के ब्लाउज डिजाइंस बहुत स्टाइलिश हैं। नेट की वर्क वाली साड़ी के साथ इस लुक को देखें।

Credit: Instagram

ब्रोड नेक

पिया का मन लुभाने के लिए ब्राइट कलर के साथ ब्रोड नेक वाला ये ब्लाउज पहनें।

Credit: Instagram

कंट्रास्ट में कॉलर

साड़ी के साथ कंट्रास्ट फैब्रिक हो तो सुरभि की तरह कॉलर नेक ट्राई करें।

Credit: Instagram

रफल स्टाइल

ज्यॉमेट्रिक पैटर्न की साड़ी सावन में अच्छी लगती हैं। इसके साथ रफल पैटर्न का ब्लाउज बनवाएं।

Credit: Instagram

स्ट्राइप्स के साथ

स्ट्राइप्स वाली साड़ी हो तो वीनेक प्लेन ब्लाउज बनवाएं। एक्सेसरीज का अच्छा चयन आपको सावन की रानी बना देगा।

Credit: Instagram

ऑफ शोल्डर विद स्ट्रिंग्स

फूलों के प्रिंंट वाली साड़ी हो तो इसके साथ स्ट्रिंग्स वाला ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवाएं।

Credit: Instagram

वर्क वाला ब्लाउज

प्लेन रफल वाली साड़ी संग वर्क वाला ब्लाउज हो तो बिकिनी स्टाइल में बेल्ट वाला ब्लाउज पहनें।

Credit: Instagram

स्टाइलिश स्लीव्स

फुल स्लीव्स ब्लाउज में ग्लैमर का तड़का इस स्टाइल से लगाएं। एकदम जुदा दिखेगा आपका अंदाज।

Credit: Instagram

हॉल्टर नेक

इस तरह का ब्लाउज बहुत ग्लैम लुक देता है। इस लुक के साथ लंबे ईयररिंंग्स पहनिए। अप्सरा वाला लुक आएगा।

Credit: Instagram

नॉट ब्लाउज

नॉटेड ब्लाउज का ये स्टाइल डुअल पैटर्न की साड़ी के साथ पहनें।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: कोमोलिका के कातिल वार से बचना होगा बहुत मुश्किल! देखें Urvashi Dholakia के बवाल लुक्स

Find out More