Jul 9, 2023
एकता कपूर की नागिन सीरीज की पॉपुल नागिन सुरभि चंदना के ब्लाउज डिजाइंस बहुत स्टाइलिश हैं। नेट की वर्क वाली साड़ी के साथ इस लुक को देखें।
Credit: Instagram
पिया का मन लुभाने के लिए ब्राइट कलर के साथ ब्रोड नेक वाला ये ब्लाउज पहनें।
Credit: Instagram
साड़ी के साथ कंट्रास्ट फैब्रिक हो तो सुरभि की तरह कॉलर नेक ट्राई करें।
Credit: Instagram
ज्यॉमेट्रिक पैटर्न की साड़ी सावन में अच्छी लगती हैं। इसके साथ रफल पैटर्न का ब्लाउज बनवाएं।
Credit: Instagram
स्ट्राइप्स वाली साड़ी हो तो वीनेक प्लेन ब्लाउज बनवाएं। एक्सेसरीज का अच्छा चयन आपको सावन की रानी बना देगा।
Credit: Instagram
फूलों के प्रिंंट वाली साड़ी हो तो इसके साथ स्ट्रिंग्स वाला ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवाएं।
Credit: Instagram
प्लेन रफल वाली साड़ी संग वर्क वाला ब्लाउज हो तो बिकिनी स्टाइल में बेल्ट वाला ब्लाउज पहनें।
Credit: Instagram
फुल स्लीव्स ब्लाउज में ग्लैमर का तड़का इस स्टाइल से लगाएं। एकदम जुदा दिखेगा आपका अंदाज।
Credit: Instagram
इस तरह का ब्लाउज बहुत ग्लैम लुक देता है। इस लुक के साथ लंबे ईयररिंंग्स पहनिए। अप्सरा वाला लुक आएगा।
Credit: Instagram
नॉटेड ब्लाउज का ये स्टाइल डुअल पैटर्न की साड़ी के साथ पहनें।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!