बाजुओं की लटकती चर्बी छिपाने के लिए पहनें ऐसे ब्लाउज, पति तो पड़ोसी भी होंगे फिदा

Srishti

May 22, 2024

फुल स्लीव ब्लाउज

मोटे बाजुओं वाली महिलाओं पर इस तरह के फुल स्लीव ब्लाउज काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आते हैं। इन्हें पहनकर आपकी बाजु काफी स्लिम भी दिखती है। ​

Credit: instagram

IRCTC Chardham Yatra PKG

हाफ पफ स्लीव

इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को हाफ पफ स्लीव कहते हैं। ऐसे डिजाइन गर्मियों के लिए तो सबसे बेस्ट हैं, इनमें आपकी बाजु जरा भी मोटी नहीं दिखती है।​

Credit: instagram

बुद्ध पूर्णिमा विशेज

बलुन स्लीव डिजाइन

​बलुन स्लीव डिजाइन तो इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इस डिजाइन को कैरी करना भी आसान है और ये हर तरह की साडी पर जचते हैं। ​

Credit: instagram

Summer Face Packs

हाफ स्लीव

अगर आपकी बाजु मोटी है और आप बनारसी, कांजीवरम या सिल्क की साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो इस तरह का ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। ये डिजाइन आपके हाथ तो पतला दिखाने के साथ आपको क्लासी लुक भी देंगे।

Credit: instagram

फ्रिल्स वाले स्लीव

बदलते ट्रेंड के साथ बदलते रहना बेहद जरूरी है। जब बात ब्लाउज डिजाइन की आती है तो अपने ब्लाउज में फ्रिल्स वाले स्लीव लगावर देखें, आपका पूरा लुक ही बदल जाएगा।

Credit: instagram

हैवी वर्क वाले ब्लाउज

इस तरह की हल्की साड़ी पर हैवी वर्क वाले ब्लाउज खूब जचते हैं। ऐसे ब्लाउज आपकी मोटी बाजु से लोगों का ध्यान हटाते हैं और सारा ध्यान आपके ओवरऑल लुक पर आ जाता है।

Credit: instagram

केप स्लीव ब्लाउज

​केप स्लीव ब्लाउज का फैशन कभई खत्म नही होता। ऐसे ब्लाउज आपको गजब का लुक देते हैं। ऐसे डिजाइन कैरी करने पर हर किसी की नजर आपपर ही रहेगी। ​

Credit: instagram

ऑफ शोल्डर ब्लाउड

ऑफ शोल्डर ब्लाउज आपके बाजुओं का मोटापा छिपाने में सबसे ज्यादा मददगार होते हैं। ऐसे ब्लाउज डिजाइन काफी फैशन में भी हैं।

Credit: instagram

यूनिक डिजाइन

इस तरह के ब्लाउज सबसे ज्यादा स्टाइलिश लुक देते हैं। ऐसे ब्लाउज को आप बड़ी आसानी से हर की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं बागपत की नैंसी त्यागी, Cannes में दिखाया फैशन का जलवा, बड़े-बड़े डिजाइनर हुए फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें