Jun 13, 2024

Parenting Tips: बच्चे बनेंगे संस्कारी और सफल,पैरेंट्स मान लें बीके शिवानी की ये बातें

Suneet Singh

बीके शिवानी के पैरेंटिंग टिप्स

मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी ने कुछ पैरेंटिंग टिप्स दिये हैं। इन्हें अपनाकर कोई भी पैरेंट्स बच्चे को बेहतर बना सकते हैं:

Credit: Insta-and-Pexels

हैप्पी फादर्स डे 2024

मां-बाप को कभी भी अपने बच्चों के बीच तुलना नहीं करनी चाहिए।

Credit: Insta-and-Pexels

हर बच्चा अलग है

हर बच्चा अपना भाग्य लेकर आया है, उसके अपने कर्म हैं और अपनी एक अलग पहचान है जिसे मां-बाप को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Credit: Insta-and-Pexels

हिसाब से पालें

बच्चों को उनके व्यक्तित्व के हिसाब से पालें। बच्चे के जो स्किल्स और टैलेंट हैं, उन्हें बढ़ावा दें और उसे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करें।

Credit: Insta-and-Pexels

दूसरों के सामने अपने बच्चे की शिकायतें ना करें।

Credit: Insta-and-Pexels

बच्चों के सामने आपको नेगेटिव स्टेटमेंट नहीं देने हैं।

Credit: Insta-and-Pexels

आप अपने बच्‍चे के लिए जो और जैसा चाहते हैं, खुद भी वैसा ही करें।

Credit: Insta-and-Pexels

प्यार से समझाएं

बच्‍चों को उनकी गलतियां गुस्‍से के बजाय प्‍यार से बतानी चाहिए और उसके साथ सख्‍ती से पेश नहीं आना चाहिए क्‍यों‍कि इससे बच्‍चा अंदर से टूट सकता है।

Credit: Insta-and-Pexels

बच्चों को शारीरिक ही नहीं भावनात्मक तौर पर भी स्ट्रॉन्ग बनाएं।

Credit: Insta-and-Pexels

Thanks For Reading!

Next: बदलें फ्रिज में नींबू रखने का तरीका, एक महीने तक एकदम रहेंगे पीले और ताजा

Find out More