Jun 29, 2024

कभी नहीं टूटेगी रिश्ते की डोर, जीवन में उतार कर देखें बीके शिवानी की ये बातें

Suneet Singh

सिस्टर शिवानी के रिलेशनशिप टिप्स

रिश्ते की मजबूती इस बात से तय नहीं होती कि दो लोग एक दूसरे कितना अच्छी तरह जानते हैं। रिश्ता इसपर निर्भर करता है कि आप गलतफहमियों को कैसे दूर रखते हैं।

Credit: facebook

कुमार विश्वास सावन शायरी

त्याग

रिश्ते में देना सीखें। फिर चाहे वह इज्जत हो, सम्मान हो या फिर वक्त। आप देंगे तभी आपको भी वो सब मिलेगा। खुद को त्यागना जरूरी है।

Credit: facebook

बातें करें

बातें करना ही दो दिलों को जोड़ता है। अपने पार्टनर को ध्यान से सुनें और विनम्रता से बोलें।

Credit: facebook

जब आप एक दूसरे से बात करना कम या बंद कर देते हो तो समझो रिश्ता तोड़ने की पहल हो चुकी है।

Credit: facebook

गलत या अलग?

गांठ बांध लें कि लोग गलत नहीं होते। वो अलग होते हैं। सामने वाले को समझने की कोशिश करें।

Credit: facebook

अपेक्षा

रिलेशनशिप में सामने वाले से बहुत ज्यादा उम्मीद ना रखें।

Credit: facebook

अपने पार्टनर पर अपनी चीजें ना थोपें। फिर चाहे वह संस्कार हों या फिर कोई दूसरी बात।

Credit: facebook

माफ करें

रिश्ते को लंबा चलाना है तो माफ करना सीखें। किसी बात को भूलना सबसे बेहतर होता है।

Credit: facebook

जैसा रिश्ता होगा वैसी जिंदगी होगी। इसीलिए रिश्ते को प्यार और सम्मान से सीचें।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: रहना चाहते हैं सुखी तो मान कर देखें जया किशोरी की ये बातें, सुलझेंगी सब उलझनें

Find out More