Jun 6, 2024
Avni Bagrolaब्राउन बेज शेड का ये हैवी स्टोन वर्क ब्लाउज बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लुक दे रहा है। स्कूप नेक वाले ब्लाउज के साथ हाफ बैलून पैटर्न की स्लीव्स भी काफी जम रही है।
Credit: Instagram
रेट्रो लुक वाला ये पफ स्लीव्स ब्लाउज भी काफी प्यारा लुक दे रहा है। स्कूप नेक में ही इस पैटर्न का ब्लाउज आप हैवी वर्क साड़ी संग भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Credit: Instagram
गर्मियों की साड़ी के साथ ऐसा डीप वी नेक का कॉटन ब्लाउज खूब सुंदर लुक देगा।
Credit: Instagram
नारंगी रंग का ये जरी वर्क कांचली पैटर्न का ब्लाउज भी कुछ कम नहीं लग रहा है।
Credit: Instagram
बनारसी सिल्क साड़ी के साथ कंगना का ये हल्की लंबी स्लीव्स का ब्लाउज बहुत ही घरेलू लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
फुल ्स्लीव्स का ये बोट नेक ब्लाउज बहुत ही बॉसी फॉर्मल लुक दे रहा है। ऑफिस वाली गर्ल्स इसे साड़ी संग जरूर ट्राई करें।
Credit: Instagram
स्वीटहार्ट नेक पैटर्न में ये नए डिजाइन का ब्लाउज बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। कंगना का ये ब्लाउज काफी वायरल भी हुआ था।
Credit: Instagram
रफल ऑफ शोल्डर ट्यूब पैटर्न का ये ब्लाउज भी बेहद खूबसूरत लुक दे रहा है। यंग गर्ल्स इसे फेयरवेल में ट्राई करें।
Credit: Instagram
गुलाबी रंग का ये चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज भी सिंपल और सुंदर लुक के लिए परफेक्ट है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स