Jan 19, 2024

एंटीलिया से 10 गुना ज्यादा महंगा है ये घर, इंटीरियर के आगे एलिजाबेथ का महल भी फीका

अवनि बागरोला

भारत का सबसे बड़ा घर

भारत के सबसे बड़े और महंगे घरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी का एंटीलिया टॉप पर आता है, हालांकि भारत एक और ऐसा घर है जो कीमत से लेकर इंटीरियर तक में एंटीलिया को पछाड़ता है।

Credit: TOI

इनका घर है सबसे बड़ा

वड़ोदरा के राजा समरजीत सिंह गायकवाड़ और महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ भारत के सबसे बड़े रेसिडेन्शियल पैलेस पर राज करते हैं।

Credit: TOI

गुजरात का महल

वड़ोदरा का लक्ष्मी विलास पैलेस भारत में सबसे बड़ा पैलेस है जहां राज परिवार रहता है। 700 एकड़ में फैले इस महल में कम से कम 170 से ज्यादा कमरे हैं।

Credit: TOI

खूबसूरती की मूरत

1890 में बने इस महल की खूबसूरती के आगे दुनिया के बड़े बड़े घर फीके हैं। पैलेस के हर कोने में शीशे तो फूल पत्ती झूमर का डिजाइन है।

Credit: TOI

राज गद्दी

पैलेस के अंदर आज भी सदियों पुरानी रॉयल चीजें सहेज कर रखी गई हैं। लक्ष्मी विलास पैलेस ब्रिटेन के बकिंघम पैलेसे के करीब 4 गुना ज्यादा बड़ा है।

Credit: TOI

होम डेकोर

पूरे महल में वुड का फर्नीचर बना हुआ है, जो अपने आप में ही बहुत खूबसूरत है। इस पैलेस की कीमत 27000 करोड़ है, जो एंटीलिया से कई गुना ज्यादा है।

Credit: TOI

हथियार

बड़ी बड़ी दीवार-दरवाजों के साथ पैलेस में पुराने हथियारों वाल भी खास कमरा है, जिसकी वॉल्स पर हाथ से नक्काशी की हुई है।

Credit: TOI

बारीक काम

महल की दीवारों पर बहुत ही प्यारी बेल बूटों की डिजाइन है, तो साथ ही साथ परिवार की प्यारी प्यारी तस्वीरों से पूरे घर की सजावट की है।

Credit: TOI

बाहर से भी सुंदर

अंदर और बाहर दोनों ही जगहों से महल बहुत खूबसूरत है, पैलेस में पुल तो बड़ा सा ग्राउंड, विंटेस कारों का गैराज, बैंक्वेट हॉल आदि समेत बहुत सारी चीजें हैं।

Credit: TOI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इतने साल नारायण मूर्ति संग ऐसे चलाई सुधा ने अपनी शादी, झगड़ा होने पर करती थीं ये काम

ऐसी और स्टोरीज देखें