​मनीषा की इन अदाओं ने किया Elvish Yadav का सिस्टम हैंग, फोटो देख आप भी होंगे लट्टू

Aug 15, 2023

अवनि बागरोला

मिरर वर्क लहंगा

मनीषा रानी का ये पर्पल मिरर वर्क लहंगा बहुत ही ज्यादा प्यारा लग रहा है। आप इसे सिल्वर चोली संग भी स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

प्लाजो जैकेट

सेक्सी स्टाइल वाले प्लाजो और जैकेट संग मनीषा ने लाल चोली पहनी है। आप सीक्वेंस का सिल्वर ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

स्टाइलिश सिल्वर रंग की सीक्वेंस साड़ी को मनीषा ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है। आप भी इस साड़ी संग काले रंग का ब्लाउज पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

रफल लहंगा

नीले रंग के रफल स्टाइल लहंगे में मनीषा किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं।

Credit: Instagram

काला लहंगा

सीक्वेंस वाले काले लहंगे के साथ मनीषा ने सेक्सी वेलवेट का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। कोई लाइट शेड का वेलवेट ब्लाउज भी कुछ कम नहीं लगेगा।

Credit: Instagram

दुल्हनिया लहंगा

हैवी फ्लेयर वाला ये मल्टीकलर लहंगा मनीषा पर खूब जच रहा है। नई दुल्हन ऐसा लहंगा ब्लाउज जरूर ट्राई करें।

Credit: Instagram

सिंपल लहंगा

बॉटल ग्रीन शेड का हरे सिंपल और सुंदर लुक वाले लहंगे के साथ मनीषा ने पिंक कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी किया है।

Credit: Instagram

पिंक साड़ी

शिमर सीक्वेंस वाली पिंक साड़ी में मनीषा का रूप खूब निखर कर आ रहा है। आप भी ऐसी साड़ी के साथ बिल्कुल कंट्रास्ट का कोई ब्लाउज पहने।

Credit: Instagram

काली साड़ी

सीक्वेंस की साड़ियां इन दिनों खूब फैशन में है, यंग गर्ल्स पर ये ऑल ब्लैक लुक खुब खिलेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मोदी जी की शान हैं उनके साफे, संदेश के साथ जानें क्या है इनकी कीमत

ऐसी और स्टोरीज देखें