देहाती गानों पर ठुमके लगाने वाली देसी छोरी शिवानी, बिग बॉस में यूं लगा रही ग्लैमर का तड़का

Srishti

Jun 24, 2024

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3

बिग बॉस ओटीटी से सीजन 3 की शुरुआत हो चुकी है और सबसे ज्यादा चर्चा में हैं कानपुर की शिवानी कुमारी।

Credit: instagram

Bollywood Inspired Hairstyles

कौन हैं शिवानी

अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि आखिर ये शिवानी कौन हैं और इनकी इतनी चर्चा क्यों है तो आइये बताते हैं।

Credit: instagram

Jamun Side Effects

मनीषा रानी की कॉपी

शिवानी जब से बिग बॉस के घर में गई हैं, उनकी ग्लैमरस अदा और मनीषा रानी जैसे बिदांस बोल सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Credit: instagram

देसी छोरी

बता दें कि कानपुर के गांव अरयारी गांव की रहने वाली देसी छोरी हैं, जो सोशल मीडिया पर रिल्स और कॉमेडी वीडियोज बनाती हैं।

Credit: instagram

फैशन सेंस

गांव में रहने वाली शिवानी का फैशन सेंस काफी तगड़ा है। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर भी कई सारी दिलकश तस्वीरें मौजूद हैं।

Credit: instagram

सोशल मीडिया फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम पर तो शिवानी के 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं। वहीं, उनके यूट्यूब चैनल पर 2.24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

Credit: instagram

ब्लू साड़ी

यहां नीले रंग की साड़ी में शिवानी बला सी खूबसूरत लग रही हैैं। इस लुक के साथ उनका मेकअप भी कमाल का है।

Credit: instagram

ब्राइडल लुक

शिवानी ने अपने सोशल मीडिया पर कई सारे ब्राइडल लुक भी पोस्ट किए हैं। लोग उन्हें दुल्हन के रूप में भी खूब प्यार देते हैं।

Credit: instagram

काली साड़ी

शिवानी पर काली साड़ी भी खूब खिलती है। यहां वो नेट की साड़ी में पोज दे रही हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पुरानी हुई सिल्क-ऑर्गेंजा.. अब ट्रेंड मे है ऐसे डिजाइन की साड़ी, संजीदा का लुक देख सब फिदा

ऐसी और स्टोरीज देखें