Jan 29, 2024
बिग बॉस 17 विनर मुन्नवर फारूकी की गर्लफ्रैंड नाजिला हुस्न के मामले में किसी से कम नहीं हैं।
Credit: Instagram
देसी अवतार में भी नाजिला गजब ढाती हैं, उनका ये लाल चिकनकारी सूट बहुत ही प्यारा लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
शिफॉन की नीली साड़ी को नाजिला ने कंट्रास्ट पिंक ट्यूब टॉप के साथ स्टाइल किया है।
Credit: Instagram
लैवेन्डर रंग का ये मिरर वर्क लहंगा भी नाजिला पर काफी प्यारा लग रहा है।
Credit: Instagram
गुलाबी रंग की चिकनकारी मिरर वर्क की स्लिट पैटर्न वाली कुर्ती को आप गरारा या पैन्ट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी को नाजिला ने कंट्रास्ट पिंक डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज संग ड्रेप किया है।
Credit: Instagram
पिंक कलर का ये सिंपल और सुंदर लुक वाली कुर्ती भी काफी अच्छी लग रही है। फ्रॉक पैटर्न की कुर्ती शॉट हाइट गर्ल्स पर काफी जचेगी।
Credit: Instagram
लाल रंग की साड़ी और ब्राउन रंग का टॉप ब्लाउज एक दूसरे को गजब कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं।
Credit: Instagram
पीले रंग की फ्रॉक पैर्टन कुर्ती और शरारा पेन्ट्स बहुत बेहतरीन लग रहे हैं।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More