Jan 19, 2024

इस एक्ट्रेस पर करोड़ों लुटाते थे विक्की जैन, खूबसूरती में तो अंकिता को भी देती हैं टक्कर

Srishti

बिग बॉस 17 कपल

बिग बॉस 17 में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ आईं हैं। ये कपल इन दिनों काफी चर्चा में भी बने हुए हैं।

Credit: instagram

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

रिश्तों में दरार

शो में विक्की और अंकिता के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं, अंकिता ने तो कई बार अलग होने और तलाक की बात भी कह दी है।

Credit: instagram

Pran Pratishtha Wishes Live

विक्की की एक्स-गर्लफ्रेंड

इसी बीच विक्की की एक्स-गर्लफ्रेंड भी सुर्खियों में आ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता से पहले विक्की इस खूबसूरत हसीना को डेट कर रहे थे।

Credit: instagram

विक्की और टिया

विक्की की एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम ट्विंकल बाजपेयी उर्फ टिया बाजपेयी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2012 में विक्की और टिया रिलेशनशिप में थे।

Credit: instagram

बच्चों के लिए योगासन

कहां हुई मुलाकात

दरअसल, विक्की पहले बॉक्स क्रिकेट लीग के मालिक थे, जिसमें टिया ने भी हिस्सा लिया था। यही से इनके रिश्ते की शुरुआत भी हुई थी।

Credit: instagram

कौन हैं टिया

बात करें टिया बाजपेयी की तो टिया एक जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल हैं और खूबसूरती के मामले में अंकिता लोखंडे को भी कड़ी टक्कर देती हैं।

Credit: instagram

टिया का टीवी शो

टिया को टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'घर की लक्ष्मी बेटियां' और 'अनहोनियों का अंधेरा' में देखा गया है।

Credit: instagram

भूतनी बनीं टिया

इसके अलावा टिया बाजपेयी की फिल्म 'हॉन्टेड 3डी 1920 एविल रिटर्न्स' काफी ज्यादा हिट हुई थी। इस फिल्म ने ही उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान भी दिलाई।

Credit: instagram

सोशल मीडिया स्टार

टिया आज भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 6.3 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: सच्चा सनातनी है अंबानी परिवार, एंटीलिया में बनवाया ऐसा भव्य मंदिर कि आंखें चुंधिया जाएं

Find out More