Dec 7, 2023
BY: मेधा चावला
Bigg Boss में अंकिता लोखंडे की पति से हुई अनबन, लेकिन फैशन जरा भी नहीं हुआ कम
बिग बॉस के घर में अंकिता की ड्रेसेज में से लड्डू पीले रंग का सूट खास है।
Credit: Instagram
अंकिता ने इस साड़ी को करवाचौथ के मौके पर कैरी किया था। उनका वार्डरोब फैशनेबल है।
Credit: Instagram
अंकिता ने धनतेरस पर इस ड्रेस को पहना था। शादी से जुड़ी रीतों के लिए ये परफेट चॉइस है।
Credit: Instagram
अंकिता जैसा लहंगा पहन आप भी दीवाली सी रौनक लगेंगी।
Credit: Instagram
इस साड़ी लुक के साथ आपको भी अप्सरा वाली खूबसूरती मिलेगी।
Credit: Instagram
अंकिता के गेम के साथ उनके देसी लुक्स भी जोरदार हैं। उन्होंने स्टाइल ध्यान से सेट किया है।
Credit: Instagram
झुमके बरेली बाला हो या अंकिता वाला... इसका स्टाइल हमेशा जंचता है।
Credit: Instagram
ब्लू इतना सुंदर भी लग सकता है, ये अंकिता के लुक ने साबित कर दिया।
Credit: Instagram
प्रिंटेड साड़ियां आपकी वॉर्डरोब में क्यों होनी चाहिए - ये अंकिता के स्टाइल से जान लें।
Credit: Instagram
ब्यूटी इन पर्पल- अंकिता ने विकी से कितने झगड़े किए हों, फैशन गेम हल्का नहीं होने दिया।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ये 5 आदतें बचा सकती हैं आपके आंखों की रोशनी
ऐसी और स्टोरीज देखें