Nov 25, 2022

कभी दूध बेचते थे शिव ठाकरे, आज करोड़ों की नेटवर्थ के मालिक

Medha Chawla

घर के कप्तान शिव ठाकरे

बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे इस हफ्ते घर के कप्तान हैं। शिव ठाकरे, साजिद खान, अब्दू रोजिक का ग्रुप घर घर में हावी है।

Credit: instagram

बिग बॉस मराठी 2 के विनर

शिव ठाकरे इससे पहले बिग बॉस मराठी के दूसरे सीजन के विनर रहे थे। शिव ठाकरे मूलतः अमरावती महाराष्ट्र से हैं।

Credit: instagram

चॉल में बीता बचपन

शिव ठाकरे बचपन में चॉल में रहा करते थे। वह अपनी बहन के साथ मिलकर अखबार और दूध बेचा करते थे।

Credit: instagram

पिता की पान की दुकान

शिव ठाकरे के पिता की पान की दुकान थी। काफी वक्त तक शिव ठाकरे ने इस दुकान में भी काम किया।

Credit: instagram

शुरू की थी डांस क्लास

परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए शिव ठाकरे ने डांस क्लास शुरू कर दी थी।

Credit: instagram

डांस क्लास से कमाई

शिव ठाकरे की डांस क्लास से 15 से 20 हजार रुपए प्रति माह कमाई होने लगी थी। इसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया।

Credit: instagram

रोडीज में लिया था हिस्सा

शिव ठाकरे ने बिग बॉस के अलावा रोडीज में भी हिस्सा लिया था। वह सेमी फाइनल तक पहुंचे थे।

Credit: instagram

इतनी है नेटवर्थ

शिव ठाकरे की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 10 करोड़ रुपए है।

Credit: instagram

म्यूजिक वीडियो में आए थे नजर

शिव ठाकरे रिएलिटी शोज के अलावा कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: टुंडे कबाब, लखनवी ज़ायके का वो स्वाद जो मुंह में ला दे पानी