ऐसी दिखती थीं बिग बॉस 16 फेम सुम्बुल तौकीर खान, इमली का ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान

Kuldeep Raghav

Nov 19, 2022

बिग बॉस में आईं

सुम्बुल तौकीर खान इन दिनों बिग बॉस के 16वें सीजन में नजर आ रही हैं।

Credit: Instagram

इमली का निभाया रोल

टीवी अदाकारा सुम्‍बुल तौकीर खान को स्टाइ प्लस के सीरियल इमली से पहचान मिली। शो में वह लीड रोल निभाती थीं।

Credit: Instagram

बदल गया अंदाज

टीवी जगत में आने के बाद सुंबुल तौकीर खान ने खुद को पूरी तरह बदल लिया है। अब वह वैसी बिलकुल नहीं हैं जैसी पहले तक दिखती थीं।

Credit: Instagram

इंस्टा क्वीन

सुंबुल तौकीर इंस्‍टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्‍वीरें वहां पोस्‍ट करती हैं। इंस्टा पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं।

Credit: Instagram

स्टाइल का नहीं जवाब

इंस्टाग्राम पर उनकी कई ऐसी तस्‍वीरें जिन्‍हें देखकर फैन्‍स दंग रह जाएंगे। इन तस्‍वीरों में वह स्‍टाइलिश आउटफ‍िट्स में नजर आ रही हैं।

Credit: Instagram

फैंस हैरान

सुम्‍बुल की इन पुरानी तस्‍वीरों को लाखों की संख्‍या में लाइक्‍स मिल चुके हैं, वहीं फैंस कमेंट कर हैरानी जता रहे हैं।

Credit: Instagram

पहचानना मुश्‍किल

इन पुरानी तस्‍वीरों में सुम्‍बुल तौकीर खान को पहचानना मुश्‍किल है।

Credit: Instagram

पतली दुबली सुम्बुल

इस ब्‍लैक एंड वाइट फोटो में सुम्‍बुल शॉर्ट आउटफ‍िट में नजर आ रही हैं। इसमें वह काफी पतली दिख रही हैं।

Credit: Instagram

पुरानी तस्वीरें

एक तस्‍वीर में सुम्बुल रेड कलर के आउटफ‍िट में नजर आ रही हैं। छोटी सी सुम्‍बुल का मेकअप और आउटफ‍िट दोनों मनमोहक हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सगाई में दिखा Ira Khan का बोल्ड अंदाज, देखें फंक्शन की Inside Photos

ऐसी और स्टोरीज देखें