Mar 26, 2023

हफ्तेभर में 16 का डोला, नोट करें बाइसेप्स और ट्राइसेप्स वर्कआउट

Aditya Singh

बॉडी बिल्डिंग का क्रेज

इन दिनों बॉडी बिल्डिंग का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर कोई 16 का डोला और 46 की छाती पाना चाहता है।

Credit: istock

बाइसेप्स ट्राइसेप्स वर्कआउट

वहीं कई लोग सालों से जिम कर रहे हैं, लेकिन बाइसेप्स और ट्राईसेप्स पर कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में यहां हम आपके लिए बाइसेप्स और ट्राइसेप्स का मिक्स वर्कआउट प्लान लेकर आए हैं।

Credit: istock

3 हफ्ते में आ जाएगा पंप

यकीन मानिए लगातार 3 हफ्ते तक आप हमारे इस वर्कआउट प्लान को फॉलो कर बॉडी बिल्डिंग की चाहत पूरी कर सकते हैं।

Credit: istock

पुशअप और चिनअप

अपने वर्कआउट की शुरुआत पुशअप से करें। कम से कम 25-25 के तीन सेट पुशअप लगाएं। पुशअप के बाद चिनअप की मशीन पर आ जाएं और 15-15 के तीन सेट चिनअप लगाएं।

Credit: istock

प्रिचर

इसके बाद प्रिचर से अपनी एक्सरसाइज की शुरुआत करें। अपनी क्षमतानुसार वजन लगाकर कम से कम 15 के तीन सेट लगाएं।

Credit: istock

कर्लिंग रॉड

प्रिचर के बाद कर्लिंग रॉड पर आ जाएं। यहां अपनी क्षमतानुसार वजन लगाकर 15-15 के तीन सेट या फिर 12-12 के चार सेट लगाएं। ध्यान रहे कर्लिंग रॉड लगाते हुए आपकी कोहनी एक जगह रहेगी।

Credit: istock

एकसाथ डंबल

अब अल्टरनेट डंबल या एक साथ डंबल लगाएं। इसके करीब 15-15 के तीन सेट लगाएं। अब हैमर लगाकर बाइसेप्स की एक्सरसाइज खत्म करें।

Credit: istock

ट्राइसेप्स वर्कआउट

इसके बाद ट्राइसेप्स के लिए डबल हैंड डंबल लगाएं। हर सेट के साथ वेट बढ़ाते रहें।

Credit: istock

डबल हैंड, पुश डाउन, बैंड ओवर

डंबल हैंड डंबल के बाद पुश डाउन की मशीन पर आ जाएं। यहां 15-15 के तीन सेट पुश डाउन और बैंड ओवर लगाएं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Navratri में पहने खास लाल रंग साड़ी, गर्ल्स और लेडिज देखें लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज का कलेक्शन

ऐसी और स्टोरीज देखें