भूमि की खुली-खुली ड्रेस पर आया करण जौहर का दिल, तो लाखों का बट बैग लिए इतराई एक्ट्रेस

Srishti

Apr 26, 2024

​लुक्स से एक्सपेरिमेंट ​

भूमि पेडनेकर अक्सर ही अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। भूमि के कपड़ों की पसंद अब लोगों का उनकी तरह ध्यान खींच रही है।

Credit: instagram

सोशल मीडिया वायरल

हाल ही में भूमि की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक सबसे अलग है।

Credit: instagram

IRCTC Thailand Package

​ स्टेटमेंट ड्रेस ​

इन वायरल तस्वीरों में भूमि पेडनेकर Grace Ling ब्रांड की एक बोल्ड व्हाइट स्टेटमेंट ड्रेस और क्लासी से बट बैग में नजर आ रही हैं।

Credit: instagram

1 लाख की स्कर्ट

बता दें कि भूमि की ये ड्रेस दिखने में भले ही खुली-खुली सी हो लेकिन ये ऐसी-वैसी ड्रेस नहीं है। भूमि के ड्रेस में जो प्लेटेड ड्रेप स्कर्ट पहना है, उसकी कीमत 1,09,1000 है।

Credit: instagram

Gas Ka Gharelu Ilaj

डेढ़ लाख का ब्लेजर

1 लाख की इस स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस ने 1,60,300 का क्रॉप लेदर ब्लेजर पहना हुआ है। जो इस पूरे को कॉम्पीमेंट कर रहा है।

Credit: instagram

​व्हाइट ब्रालेट​

इतना ही नहीं, भूमि ने इस ड्रेस के अंदर एक व्हाइट ब्रालेट भी पहना हुआ है, जिसकी कीमत 33,400 है। भूमि ने बेहद ही कॉन्फिडेंस के साथ अपना लुक कैरी किया और रेड कार्पेट पर बिजलियां गिराईं।

Credit: instagram

बट बैग

अगर आप सिर्फ ड्रेस की कीमत जानकर हैरान हो रहे हैं तो जरा ठहरिए। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने इसी ब्रांड के एक बैग भी कैरी किया है।

Credit: instagram

इतना महंगा बैग

Grace Ling का ये Butt Chain Clutch Bag काफी ज्यादा अतरंगी और क्लासी है, जिसकी कीमत 83,800 है।

Credit: instagram

करण जौहर ने की तारीफ

भूमि का आउटफिट स्टाइलिश होने के साथ थोड़ा रिस्की भी था, क्योंकि इसके स्कर्ट को पतले स्ट्रैप की मदद से बैक पर सिल्वर मेटल लगाकर जोड़ा गया था। हालांकि, करण जौहर समेत कई सेलेब्स ने इस लुक की तारीफ की है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हसबैंड को बुलाने के ये हैं लेटेस्ट और ट्रेंडिंग निकनेम

ऐसी और स्टोरीज देखें