Feb 17, 2024

भारती सिंह ने पानी में तल डाली पूड़‍ियां, जानें वायरल हुई ऑयल-फ्री पूड़ी की जबरदस्त रेसिपी

Srishti

​​फूली-फूली पूड़‍ियां​

हर व्रत-त्‍योहार में हमारे घरों में पक्‍का खाना बनता है और सबको पसंद आती हैं फूली-फूली पूड़‍ियां। लेकिन द‍िक्‍कत तब आती है जब स्‍वाद में तो आप इन्‍हें खूब खा जाते हैं पर इनका ऑयल आपको बार-बार फिटनेस की और वजन बढ़ने की याद द‍िलाता है।

Credit: canva

ऑयल फ्री पूड़ियां

ऐसे में द‍िल से यही आवाज न‍िकलती है, 'काश ये पूड़‍ियां ऑयल फ्री हो जाएं।' अगर आप का भी द‍िल यही दुआ कर रहा है तो भगवान आपकी सुन ली। इन द‍िनों ऑयल फ्री पूड़‍ियां कैसे बनाएं, इस तरह की ड‍िश जमकर वायरल हो रही है।

Credit: canva

कीवी के फायदे

वायरल पानी की पूड़ी

दरअसल, पूड़‍ियां को अनहेल्‍दी बनाता है उनका ऑयल, स्‍वाद में तो उनका कोई मुकाबला नहीं। ऐसे में ऑयल-फ्री पूड़ी बनाने की कुछ नई रेसिपी काफी वायरल हो रही हैं और कई लोगों में इसे बनाने का चस्‍का लगा हुआ है।

Credit: canva

​कॉमेड‍ियन भारती स‍िंह​

कई लोगों ने जब ये ट्राई क‍िया तो उनकी ये कोशिश फेल भी हो गई है तो वहीं कुछ लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। कॉमेड‍ियन भारती स‍िंह ने भी अपने घर में इस जमकर वायरल हो रही रेस‍िपी को ट्राई किया है।

Credit: canva

IRCTC Kashmir Package

​आटा गूंथ लें ​

सबसे पहले आप गेहूं का आटा लें। इसमें थोड़ी अजवायन और एक चम्‍मच ऑयल डाल लें। अब इस आटे को थोड़ा कड़क, यानी जैसा पूड़‍ियों का आटा गूंथा जाता है, वैसा गूंथ लें।

Credit: canva

पानी गर्म करें

अब आटे को 5 म‍िनट के ल‍िए ढक कर रेस्‍ट पर रख दें और एक कड़ाई में पानी तेज गर्म कर लें।

Credit: canva

​ पूड़‍ियां बेलें​

चकले पर हल्‍का तेल लगाकर पूड़‍ियां बेलें। याद रखें कि इस तरह की पूड़‍ियां आटे का पलोथन लगाकर न बेलें।

Credit: canva

पानी में पकाएं

पूड़‍ियों को पानी तेज गर्म होने के बाद डालें और आटे के पकने तक उसे पानी में रहने दें। कई लोग पूड़‍ियों को पानी में पकाने के बजाए, उन्‍हें इडली के सांचे में स्‍टीम से भी पका रहे हैं।

Credit: canva

​एयर फ्रायर ​

अब इन पानी से न‍िकली हुई पूड़‍ियों को सीधे एयर फ्रायर में रखें। एयर फ्रायर से न‍िकलेंगी बढ़‍िया पूड़‍ियां।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: नीसा की ऐसी परवरिश के लिए काजोल को जिम्मेदार मानते हैं अजय, खुद लेते हैं इस बात का क्रेडिट

Find out More