Nov 30, 2024

बुढ़ापे में दिखना है क्वीन तो मान लें भाग्यश्री की एक बात, 55 में मिलेगा 25 वाला नूर

Suneet Singh

भाग्यश्री बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं। वह इस उम्र में भी बला की खूबसूरत हैं।

Credit: facebook

55 साल की उम्र में भी भाग्यश्री ते चेहरे पर 25 साल वाला निखार बरकरार है।

Credit: facebook

भाग्यश्री की ग्लोइंग स्किन

भाग्यश्री अपनी ग्लोइंग स्किन का भरपूर ध्यान रखती हैं। वह अपनी सुंदरता के पीछे एक फल का हाथ भी बताती हैं।

Credit: facebook

सिंघाड़ा

भाग्यश्री बताती हैं कि वह सिंघाड़ा खूब पसंद करती हैं। सिंघाड़ा उनकी स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है।

Credit: facebook

सिंघाड़े के एंटीऑक्सिडेंट्स

भाग्यश्री बताती हैं कि सिंघाड़ों में जो एंटीऑक्सिडेट्स होते हैं वो क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की मरम्मत करते हैं।

Credit: facebook

सुंदरता के लिए सिंघाड़ा

भाग्यश्री कहती हैं कि रोजाना सिंघाड़ा खाने से स्किन रिपेयर होती है औऱ उसकी सुंदरता भी बरकरार रहती है।

Credit: facebook

भाग्यश्री खुद रोजाना सिंघाड़ा खाती हैं। वह कहती हैं कि इससे उनकी सेहत भी दुरुस्त रहती है।

Credit: facebook

भाग्यश्री की फिटनेस

बता दें कि 55 की उम्र में भी भाग्यश्री ने जिस तरह से खुद को मेंटेन किया हुआ है वह हर किसी के लिए प्रेरणा है।

Credit: facebook

परिवार में बिजी भाग्यश्री

बात भाग्यश्री की करें तो वह अब फिल्मों में थोड़ी बहुत ही एक्टिव हैं। वह अपना पूरा समय परिवार के साथ बिताती हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: साड़ी क्वीन हैं 12th Fail फेम एक्ट्रेस मेधा शंकर, रॉयल लुक देख फिसल जाएगा दिल

Find out More