Oct 1, 2023

​सस्ते में मिलेंगे Zara-H&M जैसे कपड़ें, सर्दियों के लिए लखनऊ वाले यहां से करें शॉपिंग

अवनि बागरोला

विंटर लुक

सर्दियों का सुहाना मौसम आने वाला है, ऐसे में कूल और स्टाइलिश लुक के लिए जारा, एच एंड एम जैसे लंबे कोट, जैकेट बेस्ट हैं।

Credit: Instagram

सस्ते में खरीद

सर्दियों के लिए अगर आप भी स्टाइलिश कपड़े सस्ते में लेना चाहते हैं, तो लखनऊ के ये मार्केट्स आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं।

Credit: Instagram

तिब्बत मार्केट

500 से लेकर 1000 रुपये तक में भी आपको लखनऊ के तिब्बत मार्केट में वूलन्स का बेहतरीन कलेक्शन मिल जाएगा।

Credit: Instagram

पत्रकारपुरम मार्केट

विंटर वियर की शॉपिंग के लिए लखनऊ का पत्रकारपुरम मार्केट भी कमाल का है। यहां आप थोक के भाव खरीद कर सकते हैं।

Credit: Instagram

भूतनाथ मार्केट

शानदार और स्टाइलिश कपड़ों के लिए लखनऊ वालों का पसंदीदा भूतनाथ मार्केट भी गजब का है।

Credit: Instagram

लव लेन

सर्दियों के कपड़ों की शॉपिंग के लिए हजरतगंज मार्केट वाली लव लेन भी शानदार है, यहां आपको बहुत ही कम दाम में बढ़िया वैराइटी मिल जाएगी।

Credit: Instagram

सरोजिनी नगर

ओवरकोट, जैकेट आदि के लिए जारा, एच एंड एम महंगा लग रहा है, तो वैसे ही कलेक्शन के लिए दिल्ली का सरोजिनी नगर भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

पालिका बाजार

पालिका बाजार और जनपथ में भी आपको बेहतरीन वूलन्स मिल सकते हैं।

Credit: Instagram

चांदनी चौक

शादी ब्याह के कपड़ों के साथ साथ चांदनी चौक में कैजुअल सर्दियों के कपड़े भी मिल जाएंगे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेबी, जानू नाम हुए अब पुराने, ये हैं ब्वॉयफ्रेंड को बुलाने के लेटेस्ट और ट्रेंडिंग निक नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें