Oct 1, 2023
सर्दियों का सुहाना मौसम आने वाला है, ऐसे में कूल और स्टाइलिश लुक के लिए जारा, एच एंड एम जैसे लंबे कोट, जैकेट बेस्ट हैं।
Credit: Instagram
सर्दियों के लिए अगर आप भी स्टाइलिश कपड़े सस्ते में लेना चाहते हैं, तो लखनऊ के ये मार्केट्स आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं।
500 से लेकर 1000 रुपये तक में भी आपको लखनऊ के तिब्बत मार्केट में वूलन्स का बेहतरीन कलेक्शन मिल जाएगा।
विंटर वियर की शॉपिंग के लिए लखनऊ का पत्रकारपुरम मार्केट भी कमाल का है। यहां आप थोक के भाव खरीद कर सकते हैं।
शानदार और स्टाइलिश कपड़ों के लिए लखनऊ वालों का पसंदीदा भूतनाथ मार्केट भी गजब का है।
सर्दियों के कपड़ों की शॉपिंग के लिए हजरतगंज मार्केट वाली लव लेन भी शानदार है, यहां आपको बहुत ही कम दाम में बढ़िया वैराइटी मिल जाएगी।
ओवरकोट, जैकेट आदि के लिए जारा, एच एंड एम महंगा लग रहा है, तो वैसे ही कलेक्शन के लिए दिल्ली का सरोजिनी नगर भी कुछ कम नहीं है।
पालिका बाजार और जनपथ में भी आपको बेहतरीन वूलन्स मिल सकते हैं।
शादी ब्याह के कपड़ों के साथ साथ चांदनी चौक में कैजुअल सर्दियों के कपड़े भी मिल जाएंगे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स