Jul 25, 2024
मोगरे को आपने अक्सर अपने बालों में लगाया होगा। लेकिन, जयमाल के दौरान इसकी भीनी भीनी खुशबू आपका पूरा मन मोह सकती है। विक्की और कैटरीना कैफ ने भी अपनी शादी में मोगरे की कलियों से बनी जयमाला पहनी थी, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रही थी।
Credit: instagram
गुलाब और रजनीगंधा से बनी वरमाला इन दिनों ट्रेंड में है। ऐसी जयमाला दिखने में थोड़ी हैवी लेकिन हद से ज्यादा खूबसूरत होती है।
Credit: instagram
आलिया भट्ट और रणवीर कपूर ने अपनी शादी के लिए मोगरा के व्हाइट और जिप्सोफिला फूलों की वरमाला पहनी थी, जो उनके आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट कर रही थी और सुंदर लग रही थी। आप भी ऐसी ही वरमाला अपनी शादी के लिए चुन सकते हैं।
Credit: instagram
पिंक गुलाब के फूल से बने वरमाला दिखने में बेहद सुंदर लगते है। गुलाब के फूलों से बने वरमाला किसी भी रंग के लंहगे या आउटफिट के साथ खूबसूरत लगते है। गुलाब के फूल से बने वरमाला थोड़े मोटे होते है जो आपको एक रायल लुक देते है।
Credit: instagram
अगर आपको अपने वरमाला में सामान्य डिजाइन और बेरंग फूल नहीं चाहिए तो आप वरमाला के इस ऑप्शन को चुन सकते हैं। आप अपने वरमाला में ब्लॉक तकनीक डिजाइन का इस्तेमाल यानी अलग-अलग रंगों के फूलों को जोड़कर एक अच्छी सी वरमाला तैयार करवा सकते हैं।
Credit: instagram
अगर आप भी शादियों में गुलाब और गेंदे के फूल की वरमाला देख-देखकर बोर हो चुकी हैं, तो अपनी शादी में ऑर्किड के खूबसूरत फूलों की वरमाला ट्राय करें। नीले या पर्पल रंग के ऑर्किड प्यार और सुंदरता के प्रतीक हैं।
Credit: instagram
गुलाबी कमल के फूल देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं और उनकी वरमाला भी आपके लुक को एन्हांस कर सकती है। पहले ऐसे फूल सिर्फ पूजा के काम आते थे। लेकिन, आजकल कई डेस्टिनेशन वेडिंग में ऐसे फूलों की वरमाला बनाकर रस्में पूरी की जाती हैं।
Credit: instagram
पीले, लाल, गुलाबी रंगों के फूल और साथ में हरे रंग की पत्तियां आपको क्लासी लुक देंगे। इसलिए, अगर आप भी अपनी शादी में वरमाला चुन रहे हैं तो इसे चुनने के बारे में जरूर सोचें।
Credit: instagram
दीपिका और रणवीर ने डार्क रेड कलर के कार्नेशन फूलों की वरमाला पहनी थी। कार्नेशन फूल गहरे प्यार को दर्शाते हैं। लाल ऐसा रंग है, जो ज्यादातर आउटफिट में खूब जमता है। आप भी चाहें तो इन फूलों से वरमाला बनवा सकते हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स