Jan 13, 2024
सर्दियों में कपड़े सुखाना किसी मुसीबत मोल लेने से कम नहीं है। छोटे से कपड़े को सूखने में कई दिन लग जाते हैं।
इसके लिए धूप का होना भी बेहद जरूरी है। अगर सर्दियों में धूप नहीं निकल रही तो कपड़े सूखना और मुश्किल हो जाते हैं।
अगर आपकी भी यही समस्या है तो टेंशन फ्री होकर बैठ जाइए, क्योंकि अब बिना धूप के भी सर्दियों में कपड़े सुखाए जा सकते हैं।
सर्दियों में ठंड से बचाने वाला रूम हीटर कपड़े सुखाने के काम आ सकता है। इसके सामने आप सारे गीले कपड़े फैला सकते हैं।
सर्दियों में कपड़ों को पहले वॉशिंग मशीन में ड्राई कर लें फिर इसे क्लॉथ स्टैंड पर सेट करके पंखा चला दें।
सर्दियों में कपड़ों में काफी हद तक नमी रह जाती है, ऐसे में नमी को खत्म करने के लिए आप उन्हें प्रेस कर सकते हैं। इससे कपड़े पूरी तरह सूख जाएंगे।
इसके अलावा आप अपने बालों को सुखाने वाले हेयर ड्रायर की मदद से भी कपड़ों को सुखा सकते हैं। इससे बहुत जल्दी कपड़े सूख जाते हैं।
कूलर से भी कपड़े सूखा सकते हैं। इसके लिए कपड़ों को किसी हैंगर में टांगे और इसके बाद कमरे में कूलर चला दें और इससे भी कपड़े आसानी से सूख जाएंगे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स