गर्मियों की कुर्ती संग खूब सजेंगे ऐसे वाले दुपट्टे, देखें ऑर्गेंजा-कॉटन चुन्नी डिजाइन्स
Apr 6, 2024
अवनि बागरोला
गर्मियों में कुर्ती के साथ सफेद रंग का ऐसी पतली बॉर्डर वाला दुपट्टा बेहतरीन लगेगा।
Credit: Instagram
कॉटन तो गर्मियों के लिए बेस्ट होता है, ऐसा सूट-दुपट्टा सेट गर्ल्स समर में जरूर ट्राई करें।
Credit: Instagram
ऐसे फॉर्मल स्टॉल्स भी शॉर्ट कुर्ती संग कमाल लगते हैं।
Credit: Instagram
ऑर्गेंजा की ऐसी लाइट वेट खूबसूरत चुन्नी भी बहुत प्यारा लुक देती है।
Credit: Instagram
शिफॉन की ऐसी वाली चुन्नियां भी गर्मियों में खूब सुंदर लगती हैं।
Credit: Instagram
चिकनकारी लखनवी वर्क का दुपट्टा भी सिंपल सी कुर्ती के साथ अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
नेट का ऐसा दुपट्टा भी इन दिनों काफी फैशन में है।
Credit: Instagram
जालीदार छापा रंगीन दुपट्टा भी अनारकली तो स्ट्रेट कुर्ती हर किसी के साथ अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
प्रिंटेड फ्लोरल दुपट्टा भी गर्मियों में कमाल का लगेगा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: दुनिया में सबसे महंगे बिके मुगल काल के ये गहने, अकबर से लेकर अंबानियों तक ने ऐसे पहने
ऐसी और स्टोरीज देखें