क्लास का हर लड़का हो जाएगा लट्टू, गर्ल्स फेयरवेल में साड़ी संग करें ऐसा मेकअप

May 11, 2024

अवनि बागरोला

वाइट साड़ी संग मेकअप

फेयरवेल में गर्ल्स ऐसी वाली साड़ी संग कियारा जैसा हल्का ब्राउन टोन में स्मोकी आई मेकअप न्यूड लिप्स्टिक बेस्ट होती है।

Credit: Instagram

लैवेंडर लुक

लैवेंडर साड़ी संग करीना जैसा मेकअप बहुत ही प्यारा रहेगा। पिंक पीची लुक ग्लिटरी मेकअप और विंग वाला लाइनर बेस्ट रहेगा।

Credit: Instagram

ब्लैक साड़ी संग मेकअप

काली साड़ी संग जान्हवी जैसे बोल्ड देसी लुक वाला मेकअप बढ़िया रहेगा। ब्राउन मेकअप के साथ कंट्रास्ट ज्वेलरी भी अच्छी लगती है।

Credit: Instagram

रेड लिप्स लुक

सिंपल नो आई मेकअप के साथ ऐसे बोल्ड लिप्स बहुत ही प्यारा देसी लुक देते हैं।

Credit: Instagram

ब्लश पिंक लुक

हल्के विंग वाले आईलाइनर के साथ ब्लश पिंक गाल और डार्क लिप्स वाला मेकअप साड़ी के साथ बहुत प्यारा लगता है।

Credit: Instagram

लाल साड़ी संग मेकअप

गर्ल्स पर ऐसी साड़ी संग डार्क टोन का मेकअप अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

न्यूड लुक

साड़ी के साथ ऐसा न्यूड लुक वाला मेकअप भी बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है।

Credit: Instagram

बोल्ड आई मेकअप लुक

दीपिका जैसी साड़ी के साथ बोल्ड आई मेकअप भी अच्छा लुक देता है। आप थोड़ा मिनिमल आई लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

सिंपल लुक

सुहाना जैसा सिंपल सा लुक भी यंग गर्ल्स पर बहुत अच्छा लगता है। आप बन के साथ ऐसा मेकअप करेंगी तो बहुत प्यारा लगेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड एक्ट्रेस की असली मां जैसी हैं इनकी सास, दिखाती हैं पूरा प्यार

ऐसी और स्टोरीज देखें