May 18, 2024
Best Shayari: वो चांद है तो अक्स भी पानी में आएगा.., सीधे रूह को छूते हैं ये शेर
Suneet Singhरौशनी आधी इधर आधी उधर, इक दिया रक्खा है दीवारों के बीच।
- उबैदुल्लाह अलीम
वजन घटाएगा ये फलहम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता।
- अकबर इलाहाबादी
मुझे पसंद नहीं ऐसे कारोबार में हूँ, ये जब्र है कि मैं ख़ुद अपने इख़्तियार में हूँ।
- आदिल मंसूरी
रात को जीत तो पाता नहीं लेकिन ये चराग़, कम से कम रात का नुक़सान बहुत करता है।
- इरफान सिद्दीकी
6जहाँ में होने को ऐ दोस्त यूँ तो सब होगा, तिरे लबों पे मिरे लब हों ऐसा कब होगा।
- शहरयार
खुली किताब थी फूलों-भरी ज़मीं मेरी, किताब मेरी थी रंग-ए-किताब उस का था।
- वजीर आगा
वो चाँद है तो अक्स भी पानी में आएगा, किरदार ख़ुद उभर के कहानी में आएगा।
इकबाल साजिद
तू कोई सूखा हुआ पत्ता नहीं है कि जिसे, जिस तरफ़ मौज-ए-हवा चाहे उड़ा कर ले जाए।
- जिया जालंधरी
इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद, अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता।
- अकबर इलाहाबादी
Thanks For Reading!
Next: अपने पर्स में किसकी फोटो रखती हैं जया किशोरी, जानिए क्या-क्या होता है बैग के अंदर
Find out More