May 18, 2024

Best Shayari: वो चांद है तो अक्स भी पानी में आएगा.., सीधे रूह को छूते हैं ये शेर

Suneet Singh

रौशनी आधी इधर आधी उधर, इक दिया रक्खा है दीवारों के बीच।

- ​उबैदुल्लाह अलीम​

Credit: Pexels

वजन घटाएगा ये फल

हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता।

- अकबर इलाहाबादी

Credit: Pexels

मुझे पसंद नहीं ऐसे कारोबार में हूँ, ये जब्र है कि मैं ख़ुद अपने इख़्तियार में हूँ।

- आदिल मंसूरी

Credit: Pexels

रात को जीत तो पाता नहीं लेकिन ये चराग़, कम से कम रात का नुक़सान बहुत करता है।

- इरफान सिद्दीकी

Credit: Pexels

6जहाँ में होने को ऐ दोस्त यूँ तो सब होगा, तिरे लबों पे मिरे लब हों ऐसा कब होगा।

- शहरयार

Credit: Pexels

खुली किताब थी फूलों-भरी ज़मीं मेरी, किताब मेरी थी रंग-ए-किताब उस का था।

- वजीर आगा

Credit: Pexels

वो चाँद है तो अक्स भी पानी में आएगा, किरदार ख़ुद उभर के कहानी में आएगा।

इकबाल साजिद

Credit: Pexels

तू कोई सूखा हुआ पत्ता नहीं है कि जिसे, जिस तरफ़ मौज-ए-हवा चाहे उड़ा कर ले जाए।

- जिया जालंधरी

Credit: Pexels

इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद, अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता।

- अकबर इलाहाबादी

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: अपने पर्स में किसकी फोटो रखती हैं जया किशोरी, जानिए क्या-क्या होता है बैग के अंदर

Find out More