May 17, 2023

BY: अवनि बागरोला

गोद भराई के लिए बेस्ट हैं टीवी की इन हसीनाओं के साड़ी लुक्स, Mom-to-be जरूर करें ट्राई

तन्वी ठक्कर

गोद भराई के लिए तन्वी ठक्कर का ये देसी लुक एकदम परफेक्ट हो सकता है, तन्वी ने पीली बनारसी साड़ी के साथ कंट्रास्ट का गुलाबी ब्लाउज स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

देबिना बैनर्जी

देबिना की ये रफल पैटर्न की साड़ी काफी स्टाइलिश लुक दे रही है, गोद भराई में मॉर्डन क्लासी लुक के लिए मॉम टू बी ये ऑर्गेंजा वाली रफल साड़ी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

इशिता दत्ता

गोद भराई के लिए इशिता ने लैवेन्डर शेड की बहुत प्यारी बनारसी साड़ी को ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था। आप इस साड़ी के साथ कंट्रास्ट का ब्लाउज पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

चारू असोपा

लाल और नारंगी रंग की बंधेज की साड़ी भी गोद भराई के लिए परफेक्ट हो सकती है। चारू जैसे ही आप इस साड़ी को फ्लोरल ज्वेलरी संग स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

पंखुड़ी अवस्थी

गोल्डन और बेज शेड वाली ये साटन की साड़ी पंखुड़ी पर खूब जच रही है। बेबी शावर सेरेमनी के लिए आप इसे कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

पूजा बेनर्जी

गर्मी के मौसम के हिसाब से पूजा की ये येलो और ब्लू शेड की कॉटन की साड़ी बहुत ही अच्छी लगेगी। आप इस साड़ी पर हैवी वर्क का ब्लाउज पहनेंगी, तो और अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

दीपिका कक्कड़

मिरर वर्क वाली दीपिका की ये हल्के गुलाबी रंग की साड़ी बेहद प्यारी लग रही है। बेबी शावर में आप इसे सीक्वेंस के ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।

Credit: Instagram

अनिता हसनदानी

चेक पैटर्न की ये सिंपल को भी आप गोद भराई में हैवी वर्क के सीक्वेंस वाले ब्लाउज के साथ शानदार तरीके से स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

माही विज

छापा पैटर्न की ये कांजीवरम साड़ी गोद भराई में बहुत ही रॉयल क्लासिक लुक देगी। आप इसे कट स्लीव्स के कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विद्या बालन का साड़ी-ब्लाउज स्टाइल है क्लासी, देखें 10 रॉयल लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें