Dec 29, 2023

लाखों में बिकती हैं कश्मीर की ये 5 सबसे खास शॉल, बुनाई के हैं पाकिस्तान में भी दीवाने

अवनि बागरोला

सर्दियों का फैशन

सर्दियों में खास शॉल का फैशन हर किसी को ही खूब पसंद आता है। शॉल की जहां बात होती है, वहां कश्मीर की इन खास 5 शॉल का नाम सबसे पहले आता है।

Credit: Pashtush/Pashmina/Pinterest

जरी पश्मीना शॉल

लाखों की कीमत में बिकने वाली खास जरी वर्क की पश्मीना शॉल, अपनी खूबसूरती तो बारीक काम के लिए खूब मशहूर है।

Credit: Pashtush/Pashmina/Pinterest

मॉडर्न स्टाइल

ट्रेडिशनल शॉल के साथ मॉडर्न जरी टच वाली ये शॉल बेहतरीन अंदाज में ड्रेप की जा सकती है।

Credit: Pashtush/Pashmina/Pinterest

रिवर्सिबल शॉल

नए स्टाइल के ये पश्मीना शॉल को खास इस तरीके से बुना जाता है कि, शॉल को दोनों तरफ से ओढा जा सके।

Credit: Pashtush/Pashmina/Pinterest

खास वर्क

बेहतरीन रंग, बुनाई की डिजाइन वाली ये रिवर्सिबल शॉल यूनिसेक्स होती है। जिसपर खास बॉर्डर का वर्क होता है।

Credit: Pashtush/Pashmina/Pinterest

कानी शॉल

कानी शॉल खास पश्मीना से हथकरघे पर बनाई जाती है, जो लद्दाख की चंगथंगी बकरी से ही बनती है। ​

Credit: Pashtush/Pashmina/Pinterest

डिजाइन की कीमत

कानी पर खास लकड़ी की सुइयों से बुनाई होती है, जो आम डिजाइन से काफी अलग और बारीक होती है।

Credit: Pashtush/Pashmina/Pinterest

जमावर शॉल

कश्मीरी ऊन की ये खास जमावर एम्ब्रॉयडरी वाली शॉल्स का नाम भी बेस्ट शॉल की लिस्ट में शामिल है।

Credit: Pashtush/Pashmina/Pinterest

प्योर वर्क

प्योर पश्मीना पर खास एम्ब्रॉयडरी वाली इस शॉल की कीमत 10 लाख तक जाती है।

Credit: Pashtush/Pashmina/Pinterest

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​अंबानी खानदान के बच्चों में कूट-कूटकर भरे हैं भारतीय संस्कार, अपने बच्चों को जरूर सिखाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें