प्रेग्नेंट हैं तो रोज पिएं ये जादुई SOUP, खिला-खिला रहेगा चेहरा तो बच्चा भी होगा तंदुरुस्त

Srishti

Sep 26, 2024

​प्रेग्नेंट महिला​

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं कई तरह के फल फूल खाती हैं, जिससे आने वाला नया मेहमान हष्ट पुष्ट हों।

Credit: canva

​​खून की कमी​​

Credit: canva

​बेस्ट सूप ​

इसलिए आज हम आपको एक ऐसे सूप के बारे में बताने वाले हैं, जो जच्चा और बच्चा दोनों के लिए ही बेस्ट है।

Credit: canva

​सूप बनाने की सामग्री​

इस सूप को बनाने के लिए आपको चुकंदर, टमाटर, प्याज, गाजर, दूधी यानी लौकी चाहिए।

Credit: canva

You may also like

जीवन में करना चाहते हैं राज तो अपना लें ...
'तुम चिंतित हो क्योंकि तुम आसक्त हो', नी...

​​कुकर में तेल गर्म​​

सूप बनाने के लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले एक कुकर में तेल गर्म करना है। गर्म पैन ने प्याज, टमाटर डालकर फ्राई कर लें।

Credit: canva

​3 से 4 सीटी लगाएं​

इसके बाद आपको चुकंदर, गाजर और दूधी डालकर भी फ्राई करना है और फिर कुकर बंद करके 3 से 4 सीटी लगानी है और इसे ठंडा होने देना है।

Credit: canva

​​ब्लेंडर में मिक्स ​​

ठंडा होने के बाद इन सबको ब्लेंडर में डालकर मिक्स कर लेना है।

Credit: canva

​​नमक, काली मिर्च​​

अब ऊपर से इसमें थोड़ा बटर, नमक, काली मिर्च डालकर पैन में 5 से 7 मिनट पकाएं।

Credit: canva

​​सूप तैयार है​​

बस आपका सूप तैयार है। आप चाहें तो इस सूप को धनिया पत्ता डालकर भी सर्व कर सकते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जीवन में करना चाहते हैं राज तो अपना लें शेर का ये खास गुण, हमेशा सफलता चूमेगी आपके कदम

ऐसी और स्टोरीज देखें