Sep 6, 2024
Avni Bagrolaभारत की सबसे गजब लुक की साड़ियों में महाराष्ट्र की खास पैठणी साड़ी का नाम भी शुमार है।
Credit: Instagram
ट्रेडिशनल लुक की साड़ी पहननी है, तो पैठणी साड़ी मस्ट ट्राई है। खासतौर से तीज त्योहार पर तो इन साड़ियों का अलग ही लुक आता है।
Credit: Instagram
पैठणी साड़ियों की लेटेस्ट डिजाइन में शिल्पा शेट्टी की ये मॉडर्न लुक की पीच शेड वाली साड़ी बहुत खूबसूरत है।
Credit: Instagram
हैवी ज़री वर्क बॉर्डर वाली पैठणी साड़ी भी रॉयल लुक के लिए गजब है। आप भी इसे कंट्रास्ट डिजाइनर ब्लाउज संग पहने।
Credit: Instagram
बहुत ही ज्यादा एलिगेंट लुक वाली ये सफेद और लाल गुलाबी के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी भी बहुत ही जबरदस्त है।
Credit: Instagram
बहुत ही ज्यादा हसीन लुक वाली हरे और लाल रंग की शाईन वाली साड़ी भी कमाल का ऑप्शन है।
Credit: Instagram
ज़री गोल्ड वाली पोल्का डॉट लुक की साड़ी रॉयल ब्लू साड़ी का लुक तो बहुत ही ज्यादा हसीन है। कंट्रास्ट लाल रंग के ब्लाउज का लुक तो और गजब लग रहा है।
Credit: Instagram
पैठणी साड़ियां आपको करीब 8000 से लेकर लाखों तक की कीमत में मिल जाएंगी।
Credit: Instagram
गर्ल्स पर भी पैठणी साड़ी खूब सुंदर लगती हैं, गणेश चतुर्थी पर आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स