Apr 18, 2023

​लहंगा-साड़ी के साथ बेस्ट लगेगी ये ब्राइडल ज्वेलरी, Bride-to-be देखे लेटेस्ट ज्वेलरी डिजाइन​

अवनि बागरोला

मैचिंग चोकर सेट

अनुष्का शर्मा ने पिंक फ्लोरल लहंगे के साथ मैचिंग कुंदन वाला चोकर सेट और एक लंबा हार पहना है। सेट के साथ अनुष्का ने चांद बालियां, नथ और सीसपट्टी पहनी है।

Credit: Instagram

मिरर ज्वेलरी

शिवालिका ओबरॉय ने लाल जोड़े के साथ पिस्ता ग्रीन शेड का मिरर वाला महारानी हार पहना था। हार के साथ शिवालिका ने लंबी इयररिंग्स और सिंपल मांग टीका पहना था।

Credit: Instagram

डायमंड ज्वेलरी

अलाना पांडे ने अपनी वाइट वेडिंग के लिए खास वाइट डायमंड की ज्वेलरी पहनी थी। डायमंड का चोकर सेट और मांग टीका किसी भी रंग के लहंगे के साथ अच्छी लगेगी।

Credit: Instagram

कुंदन पोलकी ज्वेलरी

ये खास मीनाकारी पैटर्न का कुंदन पलोकी चोकर सेट बहुत ही रॉयल लुक दे रहा है। हार के साथ लटकन वाली इयररिंग्स, नथ और बड़ा मांग टीका भी बहुत जच रहा है।

Credit: Instagram

कुंदन चोकर सेट

मीनाकारी कुंदन चोकर सेट बहुत ही महारानी वाला लुक दे रहा है। आलिया ने नेकलेस के साथ झुमकी पैटर्न की ईयररिंग्स और सीसपट्टी वाला मांग टीका स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

वाइट एंड पिंक डायमंड ज्वेलरी

दलजीत कौर ने वाइट और रानी पिंक शेड का डायमंड नेकलेस, इयररिंग्स, नथ और मांगटीका कैरी किया है।

Credit: Instagram

गोल्डन चोकर सेट

लाल बनारसी साड़ी के साथ दीया मिर्ज़ा ने गोल्डन कुंदन और मोती वाला चोकर सेट पहना है। ईयररिंग्स और मांग टीके के साथ दीया की तरह मेचिंग कंगन पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

लेयर्ड नेकलेस

अर्पिता मेहता ने कुंदन वर्क के लहंगे के साथ मिरर और कंदन पैटर्न की ज्वेलरी पहनी थी। कंट्रास्ट का ये लेयर्ड नेकलेस खूब खिल रहा है।

Credit: Instagram

सिंपल हार

पहाड़ी ब्राइड चित्राषी ने सिंपल पतला सोने का हार पहना है, ट्रेडिशनल नथ और सिंपल मांगटीके के साथ लुक काफी उभर कर आ रहा है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: लग्जरी गाड़ी की कीमत वाली साड़ियों की शौकीन हैं Nita Ambani, देखें लेटेस्ट साड़ी कलेक्शन