Jan 5, 2024
त्वचा के लिए कई घरेलू चीजें बेहद फायदेमंद होती हैं और इन्हीं में से एक बेसन भी है। बेसन चेहरे की त्वचा पर फायदेमंद होता है।
Credit: canva
खासकर ड्राई स्किन पर बेसन पोर्स में मौजूद गंदगी को साफ करने का काम करता है। वहीं स्किन को डीप क्लीन कर चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए बेस्ट होता है।
Credit: canva
अगर आप भी बेसन को चेहरे पर लगाना चाहती हैं, तो हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा फेस पैक जो आपकी त्वचा को डीप क्लीन करने में मदद करेगा और चेहरे को निखरा हुआ बनाएगा।
Credit: canva
सबसे पहले एक बाउल में 1 चम्मच बेसन और 1 चम्मच दही डालें। अब इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें।
Credit: canva
पेस्ट से लगभग 4-5 मिनट तक हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें। इसके बाद, मास्क को चेहरे पर 15 मिनट पर लगाए रखें और फिर सादे पानी से धो लें।
Credit: canva
दूसरा तरीका है कि एक बाउल में 1 चम्मच बेसन डालें और इसमें 1 चुटकीभर हल्दी को मिक्स करें। इसके बाद 2 चम्मच कच्चा दूध या गुलाब गल डालकर मिक्स कर लें।
Credit: canva
इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें और इसके बाद 15-20 मिनट रखकर सादे पानी से फेस वॉश कर लें।
Credit: canva
एक तीसरा तरीका है कि एक कटोरी में 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच ओट्स पाउडर, 2 चम्मच कच्चा दूध और हल्का सा कार्न फ्लोर मिला लें। अब इस पेस्ट से 4 से 5 मिनट के लिए चेहरे पर स्क्रब करें।
Credit: canva
स्क्रब करने के बाद कुछ देर तक पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर सादे पानी से धो लें। आखिर में बेसन, नींबू, मलाई और कच्चा दूध से फेस पैक बनाएं और 15-20 मिनट रखकर धो लें।
Credit: canva
Thanks For Reading!
Find out More