Jun 12, 2024
ईद के मौके पर अगर आप अनारकली या शरार सूट पहनने की सोच रही हैं तो आपपर इस तरह के वेवी हेयर स्टाइल खूब जचेंगे।
Credit: instagram
ईद के दिन साड़ी या सूट पर ऐसे स्लीक बन आपको बड़ा ही क्लासी लुक देंगे। इस तरह के बन में आप एक्स्ट्रा स्पार्क के लिए गुलाब के फूल भी लगा सकती हैं।
Credit: instagram
सूट के साथ ऐसे फ्रेंच ब्रेड कमाल के लगते हैं। खासतौर से अगर आपके बाल लंबे हैं तो ये आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।
Credit: instagram
लो बन हेयरस्टाइल तो इन दिनों फैशन में है। एक्ट्रेसेस भी ऐसे हेयरस्टाइल्स में खूब नजर आती हैं।
Credit: instagram
मेसी पोनीटेल पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस के बीच काफी फेमस है। ऐसे हेयरस्टाइल ईद पर बेहद खास नजर आते हैं। ये कैरी करने में भी आसान हैं।
Credit: instagram
अगर आपके बाल कमर तक लंबे हैं तो आप इस तरह की चोटी कर सकती हैं। चोटी में अगर दो-चार फूल लग जाएं तो माशाअल्लाह।
Credit: instagram
अगर आप अपने पूरे बालों को खुला नहीं छोड़ना चाहती हैं और खूबसूरत लुक भी चाहती हैं तो ये हेयरस्टाइल आपके लिए परफेक्ट है।
Credit: instagram
ये हेयर स्टाइल काफी यूनिक है। ऐसे हेयर स्टाइल हर तरह के आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं।
Credit: instagram
अगर आपको कोई भी हेयरस्टाइल नहीं समझ आ रहा हो तो आप लूज हेयर भी छोड़ सकती हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स