ईद के मौके पर लड़कियां ऐसे बनाएं बाल, सूट या साड़ी पर भी ढाएंगी कहर

Srishti

Jun 12, 2024

वेवी हेयर स्टाइल

ईद के मौके पर अगर आप अनारकली या शरार सूट पहनने की सोच रही हैं तो आपपर इस तरह के वेवी हेयर स्टाइल खूब जचेंगे।

Credit: instagram

Exercise To Lower Cholesterol

स्‍लीक बन

ईद के दिन साड़ी या सूट पर ऐसे स्लीक बन आपको बड़ा ही क्लासी लुक देंगे। इस तरह के बन में आप एक्स्ट्रा स्पार्क के लिए गुलाब के फूल भी लगा सकती हैं।

Credit: instagram

IRCTC Tirupati Package

फ्रेंच ब्रेड

सूट के साथ ऐसे फ्रेंच ब्रेड कमाल के लगते हैं। खासतौर से अगर आपके बाल लंबे हैं तो ये आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

Credit: instagram

लो बन विद बैंग्स

लो बन हेयरस्टाइल तो इन दिनों फैशन में है। एक्ट्रेसेस भी ऐसे हेयरस्टाइल्स में खूब नजर आती हैं।

Credit: instagram

मेसी पोनीटेल

मेसी पोनीटेल पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस के बीच काफी फेमस है। ऐसे हेयरस्टाइल ईद पर बेहद खास नजर आते हैं। ये कैरी करने में भी आसान हैं।

Credit: instagram

फूलों वाली चोटी

अगर आपके बाल कमर तक लंबे हैं तो आप इस तरह की चोटी कर सकती हैं। चोटी में अगर दो-चार फूल लग जाएं तो माशाअल्लाह।

Credit: instagram

हाफ टाय हेयर डो

अगर आप अपने पूरे बालों को खुला नहीं छोड़ना चाहती हैं और खूबसूरत लुक भी चाहती हैं तो ये हेयरस्टाइल आपके लिए परफेक्ट है।

Credit: instagram

यूनिक हेयरस्टाइल

ये हेयर स्टाइल काफी यूनिक है। ऐसे हेयर स्टाइल हर तरह के आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं।

Credit: instagram

लूज हेयर

अगर आपको कोई भी हेयरस्टाइल नहीं समझ आ रहा हो तो आप लूज हेयर भी छोड़ सकती हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भाड़े के कपड़े-जेवर पहनती हैं जान्हवी कपूर, फोटो खिंचवाने के बाद करती हैं ये काम

ऐसी और स्टोरीज देखें