Feb 9, 2024

ससुराल में बसंत पंचमी पर पहनें इस तरह की पीली साड़ी, खिलेगा रूप तो पतिदेव भी करेंगे तारीफ

Srishti

थ्रेड वर्क साड़ी

पूजा हेगड़े इस पीले रंग की थ्रेड वर्क की हुई साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। माथे पर बिंदी और मैट फिनिश पिंक पीच लिपस्टिक में उनका लुक बेहद प्यारा लग रहा है। एक्ट्रेस ने झुमका ईयररिंग्स के साथ लुक को फिनिशिंग टच दिया है।

Credit: instagram

शिफॉन साड़ी

लाइट यलो कलर की साड़ी में रकुल फ्लॉलेस लुक में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की शिफॉन साड़ी काफी सिंपल है, जिसके पल्लू को हाईलाइट करने के लिए सिल्वर वर्क किया गया है। अगर भारी साड़ी कैरी नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह की लाइट वेट साड़ी चुन सकती हैं।

Credit: instagram

बनारसी साड़ी

मस्टर्ड यलो कलर की बनारसी साड़ी में कंगना रनौत का ये लुक काफी एलिगेंट है। एक्ट्रेस ने सिंपल मेकअप, माथे पर छोटी सी बिंदी, गले में नेकलेस, कानों में झुमके और चूड़ियों के साथ लुक को कंप्लीट किया है। नई दुल्हन बसंत पंचमी पर इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं। वहीं गजरा लगाना न भूलें।

Credit: instagram

Teddy Day Cute Wishes

सिंपल बॉर्डर साड़ी

बसंत पंचमी के मौके पर कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो देखने में एलिगेंट लगे और ज्यादा हैवी भी न हो तो कटरीना कैफी की तरह सिंपल बॉर्डर वाली छोटे बूटे के डिजाइन वाली यलो साड़ी चुन सकती हैं। हाथों में कुंदन के कंगन के साथ लुक को कंप्लीट करें।

Credit: instagram

​टाई एंड डाई प्रिंट साड़ी​

बसंत पंचमी के मौके पर रकुल प्रीत सिंह की तरह यलो और ऑरेंज कलर की टाई एंड डाई प्रिंट साड़ी आपको स्टनिंग लुक देगी। साथ में गोल्डन या फिर मिरर वर्क किया हुआ ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं।

Credit: instagram

गोल्डेन बॉर्डर सिल्क साड़ी

आप चाहें तो गोल्डन बॉर्डर लगी पीले रंग की साड़ी पहनकर पूजा में जा सकती हैं। इसके साथ अगर आप अपने बालों में जूड़ा बनाकर उसमें गजरा लगाएंगी, तो आपका लुक और भी खूबसूरत दिखेगा।

Credit: instagram

कंट्रास्ट ब्लाउज एंड साड़ी

पीले रंग की सिल्क साड़ी नई दुल्हनों के लिए परफेक्ट लुक देगी। पूजा हेगड़े की तरह कंट्रास्ट स्टाइल चुन सकती हैं। साड़ी से मैच करते हुए ब्लाउज की बजाय किसी और रंग का ब्लाउज पेयर करें। इससे आपको डिफरेंट लुक क्रिएट करने में हेल्प मिलेगी। नई दुल्हन हैं तो बालों में गजरा आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Credit: instagram

ट्रेंडी नेट ऑर्गेंजा साड़ी

अगर आप आजकल ट्रेंड में रहने वाली साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो इस तरह की ऑर्गेंजा फैब्रिक की साड़ी पहनकर आप अपना स्टाइल दिखा सकती हैं। ये देखने में भी प्यारी दिखती है।

Credit: instagram

​चिकनकारी बॉर्डर साड़ी​

चिकनकारी बॉर्डर वाली साड़ी देखने में काफी क्लासी लगती है। ऐसे में आप इसे चिकनकारी वर्क के ब्लाउज के साथ ही कैरी कर सकती हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: पीले रंग के सूट में लगेंगी फूल सी हसीन, बस बसंत पंचमी पर पहने ऐसे नए डिजाइन की कुर्ती

Find out More