Oct 10, 2023

​बांधनी साड़ी में सज-धज लगेंगी फूलों सी हसीन, नवरात्रि पर ऐसे करें फ्लॉन्ट

अवनि बागरोला

बांधनी डिजाइन वाली सारा अली खान की ये पीली और हल्की नारंगी रंग की साड़ी गुलाबी कंट्रास्ट के ब्लाउज संग गजब ढा रही है।

Credit: Instagram

IND VS PAK LIVE SCORE

हरी साड़ी

ग्रीन ऑम्ब्रे शेड में ये बांधनी सिल्क की साड़ी भी कुछ कम नहीं लग रही है, आप इसे ब्लू वेलवेट ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

गुलाबी साड़ी

नवरात्रि पर देसी लुक के लिए शाहिद की पत्नी मीरा की ये गुलाबी बंधेज की साड़ी भी बेहतरीन है। आप इसे लाल हैवी वर्क ब्लाउज संग ड्रेप करें।

Credit: Instagram

बेल्ट स्टाइल साड़ी

पीले एलिगेंट बांधनी डिजाइन पर बैलून स्लीव्स का ब्लाउज और बेल्ट वाला शिल्पा का लुक भी कमाल का लग रहा है।

Credit: Instagram

लाल साड़ी

बारीक वर्क वाली ये रकुल प्रीत की लाल साड़ी और गुजराती स्टाइल का डीप वी नेक ब्लाउज डांडिया नाइट के लिए बेस्ट है।

Credit: Instagram

कंट्रास्टिंग साड़ी

आलिया भट्ट की ये पिंक ग्रीन शेड की बांधनी सिल्क साड़ी के बेशक ही क्या कहने। आप भी इसे मांग टीका और इयररिंग्स के साथ पहने।

Credit: Instagram

जरी बॉर्डर साड़ी

श्वेता बच्चन की ये जरी बॉर्डर वाली लाल बांधनी साड़ी को आप भी साटन के ट्यूब या हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

सिंपल साड़ी

सिंपल और सुंदर लुक वाली पीले रंग की बांधनी साड़ी को कंगना ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है। वाइट सीक्वेंस ब्लाउज भी इसके साथ खूब जचेगा।

Credit: Instagram

रफल साड़ी

रफल वाली ये पिंक साड़ी भी नवरात्रि पर खूब जचेंगी, आप इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पर पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सृष्टि देशमुख, जिनकी सादगी पर दिल हार बैठा ये IAS अधिकारी

ऐसी और स्टोरीज देखें