Oct 10, 2023
Credit: Instagram
ग्रीन ऑम्ब्रे शेड में ये बांधनी सिल्क की साड़ी भी कुछ कम नहीं लग रही है, आप इसे ब्लू वेलवेट ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं।
नवरात्रि पर देसी लुक के लिए शाहिद की पत्नी मीरा की ये गुलाबी बंधेज की साड़ी भी बेहतरीन है। आप इसे लाल हैवी वर्क ब्लाउज संग ड्रेप करें।
पीले एलिगेंट बांधनी डिजाइन पर बैलून स्लीव्स का ब्लाउज और बेल्ट वाला शिल्पा का लुक भी कमाल का लग रहा है।
बारीक वर्क वाली ये रकुल प्रीत की लाल साड़ी और गुजराती स्टाइल का डीप वी नेक ब्लाउज डांडिया नाइट के लिए बेस्ट है।
आलिया भट्ट की ये पिंक ग्रीन शेड की बांधनी सिल्क साड़ी के बेशक ही क्या कहने। आप भी इसे मांग टीका और इयररिंग्स के साथ पहने।
श्वेता बच्चन की ये जरी बॉर्डर वाली लाल बांधनी साड़ी को आप भी साटन के ट्यूब या हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
सिंपल और सुंदर लुक वाली पीले रंग की बांधनी साड़ी को कंगना ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है। वाइट सीक्वेंस ब्लाउज भी इसके साथ खूब जचेगा।
रफल वाली ये पिंक साड़ी भी नवरात्रि पर खूब जचेंगी, आप इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पर पहन सकती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स