May 26, 2024
Avni Bagrolaशिफॉन पैटर्न की ये देसी नीली साड़ी में हर्षाली बेशक बहुत खूबसूरत लग रही हैं। फेयरवेल में ऐसा सिंपल लुक खूब जमेगा।
Credit: Instagram
सफेद रंग की शिफॉन साड़ी भी मुन्नी पर खूब खिल रही है। राउंड बैक वाले ब्लाउज के साथ मुन्नी ने ओपन पल्ला स्टाइल में साड़ी ड्रेप की है।
Credit: Instagram
हैवी वर्क और सीक्वेंस स्टोन की ये बेज ब्राउन शेड की साड़ी की तो बात ही अलग है।
Credit: Instagram
स्क्वैयर नेक ब्लाउज के साथ वाली हर्षाली की ये फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी भी कमाल लग रही है। कंट्रास्ट ज्वेलरी इस साड़ी के साथ खूब जचेगी।
Credit: Instagram
नीले रंग की ये चिकनकारी कुर्ती भी हर्षाली पर काफी खिला खिला रूप दे रही है।
Credit: Instagram
गोटा पत्ती वर्क का ये अनारकली सूट भी हर्षाली पर जम रहा है।
Credit: Instagram
साटन की कुर्ती पर खास मल्टीकलर थ्रेडवर्क वाली कुर्ती में भी हर्षाली किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं।
Credit: Instagram
मिरर, जालीदार पैटर्न की ये लखनवी कुर्ती और दुपट्टे का भी कोई मुकाबला नहीं है।
Credit: Instagram
गोल गले वाली सिल्क की कुर्ती और दुपट्टे का सेट भी गर्ल्स पर खूब जचेगा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स