Jun 8, 2024
यह स्टाइलिश डिजाइन आपके कंधों को हाइलाइट करती है। वैसे भी हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन इन दिनों महिलाओं की फेवरेट है।
Credit: instagram
फूल स्लीव ब्लाउज के साथ नीचे डोरी लगे हुए बैकलेस ब्लाउज का ये डिजाइन सबसे यूनिक और नया है। ये डिजाइन आपको क्लासी लुक देता है।
Credit: instagram
अगर आप किसी सिंपल ब्लाउज की तलाश में हैं तो आप ये ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। यह काफी प्यारा और अटरैक्टिव लुक देने में मदद करेगा।
Credit: instagram
ट्रेंडी क्रॉस-क्रॉस स्ट्रैप वाली यह डिजाइन आपकी पीठ को एक आकर्षक लुक देते है। ये डिजाइन काफी बोल्ड के साथ-साथ क्लासी भी लगता है।
Credit: instagram
डीप वी नेक वाली क्लासिक डिजाइन कभी फैशन से बाहर नहीं होती। इसमें पीठ पर एक गहरा कट होता है, जो आपकी पीठ को हाइलाइट करता है और साथ ही आपको स्लिम लुक भी देता है।
Credit: instagram
राउंड नेक वाला बैकलेस ब्लाउज हमेशा से ही महिलाओं की पसंद है। ये डिजाइन डिसेंट लुक के साथ साड़ी को नया स्टाइल भी देता है।
Credit: instagram
अगर आप बैकलेस के साथ झालर और डोरी वाले ब्लाउज को पहनना चाहती हैं तो ये बैकलेस ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। यह बहुत खूबसूरत लगेगा और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।
Credit: instagram
डोरी ब्लाउज का फैशन नया नहीं है बल्कि बहुत समय से महिलाएं इस डिजाइन के ब्लाउज बनवाती आ रही हैं। इसमें कई वैरायटी आने लगी हैं, खासतौर पर मल्टीपल डोरी वाले ब्लाउज इस वक्त काफी फैशन में हैं और यह दिखने में बहुत ज्यादा ग्लैमरस नजर आते हैं।
Credit: instagram
ब्लाउज के पीछे मल्टिपल स्ट्रेप भी आजकल खूब चलन में हैं। इस तरह के ब्लाउज आप पहन कर ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। ब्लाउज की बैक में लगी पतली स्टेप्स से झलकती आपकी पीठ बहुत ही खूबसूरत नजर आएगी।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स