Jan 17, 2024

50 रुपये के 'कड़ा' पर आयुष्मान ने खर्च डाले लाखों, खासियत जान आप भी खाली कर देंगे तिजोरी

अवनि बागरोला

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना की एक्टिंग से लेकर स्टाइल अक्सर ही सुर्खियों में रहती है।

Credit: Instagram

मेन्स फैशन

आयुष्मान का फैशन सेंस भी गजब का है, वे अक्सर ही अपने लुक को फैशनेबल ज्वेलरी के साथ एक्सेसराइज करते हैं।

Credit: Instagram

ज्वेलरी है ट्रेंड में

हाल ही में आयुष्मान जमकर लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड 'Bulgari' का ट्रेडिशनल कड़ा ब्रेसलेट फ्लॉन्ट करते नजर आए।

Credit: Instagram

गजब का डिजाइन

आयुष्मान के कड़े का डिजाइन भी बहुत ही गजब का है, और इसकी कीमत भी आपके होश उड़ा देगी।

Credit: Instagram

एक्सक्लूसिव एडिशन

Bulgari ने एशिया के लोगों के लिए बहुत ही लिमिटेड एक्सक्लूसिव एडिशन वाला ये कड़ा लॉन्च किया है।

Credit: Instagram

सोने का कड़ा

ये खास कड़ा 18 कैरेट के येलो गोल्ड से बना है।

Credit: Instagram

कीमत है इतनी

इस खास कड़े की कीमत 12 लाख 10 हजार रुपये है।

Credit: Instagram

बनावट

इस मोटे से सोने के कड़े की बनावट भी बहुत ही खास है, जिसके ऊपर Bvlgari लिखा हुआ है।

Credit: Instagram

कड़ा फैशन

कड़ा ब्रेसलेट बॉयज पर काफी अट्रेक्टिव लगता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शहद में मिलाकर लगा ली ये खुशबूदार सफेद चीज, तो डैंड्रफ की होगी छुट्टी, बाल दिखेंगे साफ

ऐसी और स्टोरीज देखें