Jan 17, 2024
आयुष्मान खुराना की एक्टिंग से लेकर स्टाइल अक्सर ही सुर्खियों में रहती है।
Credit: Instagram
आयुष्मान का फैशन सेंस भी गजब का है, वे अक्सर ही अपने लुक को फैशनेबल ज्वेलरी के साथ एक्सेसराइज करते हैं।
हाल ही में आयुष्मान जमकर लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड 'Bulgari' का ट्रेडिशनल कड़ा ब्रेसलेट फ्लॉन्ट करते नजर आए।
आयुष्मान के कड़े का डिजाइन भी बहुत ही गजब का है, और इसकी कीमत भी आपके होश उड़ा देगी।
Bulgari ने एशिया के लोगों के लिए बहुत ही लिमिटेड एक्सक्लूसिव एडिशन वाला ये कड़ा लॉन्च किया है।
ये खास कड़ा 18 कैरेट के येलो गोल्ड से बना है।
इस खास कड़े की कीमत 12 लाख 10 हजार रुपये है।
इस मोटे से सोने के कड़े की बनावट भी बहुत ही खास है, जिसके ऊपर Bvlgari लिखा हुआ है।
कड़ा ब्रेसलेट बॉयज पर काफी अट्रेक्टिव लगता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स